श्रीगंगानगर में जुलाई में सातवीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम । Petrol prices increased seventh time in 12 days-Rs 112 per liter– News18 Hindi

श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर आमजन का गुस्सा सामने आने लग गया है. जिले में जुलाई के 12 दिनों में सातवीं बार पेट्रोल के भाव बढ़ चुके हैं. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे भावों और पड़ोसी राज्य हरियाणा में इनकी कीमतें कम होने के कारण इनकी तस्करी भी जोरों पर है. तेल की इस तस्करी को रोकने में पुलिस भी बेबस हो रही है.
जुलाई माह में यूं बढ़ते गए पेट्रोल-डीजल के भाव
– 2 जुलाई को पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़े. डीजल के दाम स्थिर रहे. इससे ऑर्डिनेरी पेट्रोल 110.40 तो ऑर्डिनेरी डीजल 102.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
– 4 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 37 पैसे तो डीजल के दाम 18 पैसे बढ़े. इससे ऑर्डिनेरी पेट्रोल 110.77 और ऑर्डिनेरी डीजल 102.60 रुपये हो गया.
– 5 जुलाई को पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़े तो डीजल के दाम स्थिर रहे. इसके बाद यहां ऑर्डिनेरी पेट्रोल 111.14 रुपये प्रति लीटर हो गया.
– 7 जुलाई को पेट्रोल के दाम 36 पैसे तो डीजल के दाम 18 पैसे बढ़े. इससे यहां ऑर्डिनेरी पेट्रोल 111.50 तो ऑर्डिनेरी डीजल के दाम 102.78 पर पहुंच गये.
– 8 जुलाई को पेट्रोल के दाम फिर 36 पैसे तो डीजल के दाम 9 पैसे बढ़े. इससे ऑर्डिनेरी पेट्रोल 111.87 और ऑर्डिनेरी डीजल के दाम 102.87 हो गये.
– 10 जुलाई को पेट्रोल के दाम 37 पैसे और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़े. इससे श्रीगंगानगर में ऑर्डिनेरी पेट्रोल 112.24 तो ऑर्डिनेरी डीजल के दाम 103.15 हो गये.
– 12 जुलाई सातवीं बार पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़े तो डीजल के दाम स्थिर रहे. इसके बाद आज यहां ऑर्डिनेरी पेट्रोल के दाम 112.56 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं.