काम से लौटी मां तो सूना पड़ा था घर का आंगन, संदूक में पड़ी थी मासूम बेटों की लाशें, देखकर उड़ गए होश

Last Updated:May 02, 2025, 06:58 IST
Ajmer Latest News : अजमेर के पीसांगन में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विधवा महिला के दो मासूम बेटों के शव उसके घर में संदूक में पड़े मिले हैं. बेटों के शव देखकर महिला के होश उड़ गए. दोनों ब…और पढ़ें
पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
हाइलाइट्स
अजमेर में संदूक में दम घुटने से दो बच्चों की मौत.मां के लौटने पर संदूक में मिले बच्चों के शव.गांव में शोक की लहर, पुलिस जांच में जुटी.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के पीसांगन के नाथूथला में खेल-खेल में लोहे के संदूक में बंद होने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना के वक्त उनकी मां मजदूरी करने गई हुई थी. मां जब घर लौटी तो दोनों बच्चे नहीं मिले. उसने इधर-उधर तलाश की. अंत में उसने घर में रखे संदूक को खोला तो दोनों बच्चे अचेत अवस्था में उसमें पड़े मिले. मां ने रोते हुए अपने जेठ और पड़ोसियों को बुलाया. वे तुरंत बच्चों को पीसांगन अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को हुआ. इस संबंध में नाथूथला निवासी लक्ष्मण चीता ने रिपोर्ट दी है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई नाथूलाल चीता की तीन साल पहले सर्पदंश से मौत हो गई थी. उसकी पत्नी लाडली खातून मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा कर रही थी. उसके तीन बच्चे हैं. इनमें दो बेटे और एक बेटी है.
संदूक खोलते ही लाडली खातून का बैठ गया दिललाडली खातून रोजाना की तरह वह गुरुवार को सुबह मजदूरी के लिए चली गई थी. शाम को वह घर लौटी पर उसका 6 साल का बेटा साबिर और 4 साल का समीर घर में नहीं मिले. काफी तलाश के बाद घर में रखा संदूक खोला उसमें दोनों बच्चे अचेत हालत में मिले. यह देखकर उसके होश उड़ गए. लाडली खातून ने तत्काल अपने जेठ और पड़ोसियों को बुलाया. वे तुरंत बच्चों को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
पूरे गांव में छा गया मातमपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है. बच्चे संदूक में कैसे मिले इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. परिवार में अभी तक किसी ने किसी पर कोई संदेश नहीं जताया है. पुलिस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. दोनों बेटों की मौत के बाद लाडली खातून सदमे में आ गई है. एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
काम से लौटी मां तो सूना था घर का आंगन, संदूक में पड़ी थी मासूम बेटों की लाशें