IMD Weather Forecast । Storm Alert । Delhi Yellow Alert । ओले तो बस ट्रेलर थे- अब बिजली गिरने से आएगी आफत, दिल्ली में येलो अलर्ट, 13 राज्यों में IMD की नो-ट्रेवल एडवाइजरी

Last Updated:May 03, 2025, 21:40 IST
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने मई में आंधी-तूफान और ओले गिरने की चेतावनी दी है. दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिजली गिरने की संभावना अधिक है. हिमाचल से कर्नाटक तक आफत की आशंका है. IMD ने लोगों को…और पढ़ें
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. (File Photo)
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.IMD ने 13 राज्यों में नो-ट्रेवल एडवाइजरी दी है.हिमाचल से कर्नाटक तक आंधी-तूफान की चेतावनी.
Aaj Ka Mausam: अगर आपको लगता है कि दिल्ली एनसीआर सहित यूपी, बिहार और पंजाब सहित अन्य राज्यों में आंधी-तूफान का दौर अब थमने वाला है तो थोड़ा सावधान हो जाएं. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि मई के महीने में अभी लोगों को इससे राहत नहीं मिलने वाली है. ओले के साथ-साथ आसमानी बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि घर बैठकर मौसम का लुत्फ उठाने वालों के लिए यह वक्त बेहद सुहाना होने वाला है. मई के महीने में वो तेज झुलसने वाली धूप से कम से कम सात तारीख तक बचे रहेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे फिर से तापमान में इजाफा होगा. IMD ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्टदिल्ली-एनसीआर की बात की जाए तो द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, महरौली और गुरुग्राम, फरीदाबाद के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर में रहने, पेड़ों, पानी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहने की सलाह दी गई है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. कहा गया कि रविवार को भी बारिश और तूफान की संभावना है. आईएमडी ने लोगों से सावधानी बरतने और गैर-जरूरी ट्रैवल से बचने की अपील की है.
बिजली गिरने की संभावना ज्यादाआईएमडी के मुताबिक यह खतरनाक मौसम प्रणाली पूर्वी राजस्थान से शुरू होकर देश के पश्चिमी हिस्से पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार में जारी रहेगी. इस राज्यों में गंभीर तूफान की संभावना जताई गई है. इसके अलावा ओले पड़ने के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना से भी इनकार हनीं किया गया है. कहा गया कि असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण सहित कर्नाटक और उत्तराखंड में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
हिमाचल से कर्नाटक तक आफतमौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है जबकि कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के नागपुर ऑफिस ने गोंदिया, भंडारा, नागपुर और वर्धा में तूफान, ओले पड़ने सहित 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा जताया है. अमरावती, यवतमाल, वाशिम और चंद्रपुर जिलों में बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है.
homenation
ओले तो ट्रेलर थे, अब बिजली गिरने की बारी, 13 राज्यों में NO ट्रैवल एडवाइजरी