Rajasthan Politics : मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और हनुमान बेनीवाल हुए आमने-सामने, गजब चल रहा वार पलटवार का खेल

Last Updated:May 04, 2025, 08:09 IST
Rajasthan Politics : राजस्थान की राजनीति में इन दिनों नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बीजेपी सरकार पर जबर्दस्त तरीके से हमलावर हो रहे हैं. बेनीवाल की ओर से बीजेपी तथा भजनलाल सरकार पर ताबड़तोड़ लगाए जा रहे आरोपों पर …और पढ़ें
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है.
हाइलाइट्स
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बेनीवाल पर पलटवार किया.चौधरी ने बेनीवाल को मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप लगाया.
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने की मांग को लेकर अपनी पार्टी के साथ सड़कों पर उतरे आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा भजनलाल सरकार के PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी में आमने-सामने हो गए हैं. बेनीवाल की ओर से बीजेपी नेताओं पर लगाए जा रहे आरोपों को चौधरी ने जवाब दिया है. कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मीडिया में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. चौधरी और बेनीवाल की जुबानी जंग ने सूबे की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है.
PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने हनुमान बेनीवाल के मानसिक संतुलन पर उठाते हुए कहा कि उन्हें मनोचिकित्सक से इलाज की सलाह लेनी चाहिए. वे मीडिया में बचकानी हरकतें और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। मंत्री चौधरी ने बेनीवाल पर गुंडागर्दी और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि खींवसर में चुनाव हारने के बाद बेनीवाल हताश हैं. कोई मंत्री उनकी सुनता नहीं है.
चौधरी बोले- मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेताचौधरी ने कहा कि मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता. वे अक्सर चर्चाओं में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं. भजनलाल सरकार में नागौर में उनकी गुंडागर्दी और ब्लैकमेलिंग बंद हो गई है. इसलिए वे अनाप शनाप बोलते रहते हैं. बेनीवाल कभी सीएम को लेकर तो कभी किसी मंत्री को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. उन्हें अपना इलाज करवानवा चाहिए.
बीजेपी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं बेनीवालहनुमान बेनीवाल लगातार भजनलाल सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. उन्होंने सीएम भजनलाल और उनके मंत्रियों को लेकर कई ऐसी टिप्पणियां करते हुए गंभीर आरोप लगाए जो सुर्खियों में रही. पिछले दिनों मंत्री केके बिश्नोई के व्हाइट हाउस को लेकर भी तल्ख टिप्पणियां की. वहीं कुछ समय पहले उन्होंने मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और अविनाश गहलोत पर समेत बीजेपी के कई नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राजस्थान में कुछ ऐसे नौसिखिया नेता आ गए जिनको कुछ पता नहीं है. उनके हाथों में बड़ी पंचायती आ गई. ये लोग बेलगाम हो गए हैं. पीएचईडी मंत्री ने तो विभाग के सभी ठेके अपने रिश्तेदारों को बांट दिए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
कन्हैयालाल चौधरी और हनुमान बेनीवाल हुए आमने-सामने, गजब चल रहा वार पलटवार