दुल्हन के घर बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक शख्स ने कर दिया चाकू से हमला, खून से लथपथ होकर गिरा घोड़ी से

Last Updated:May 04, 2025, 13:17 IST
Kota News : कोटा जिले के देवली माझी थाना इलाके में बारात लेकर आए दूल्हे पर किसी अज्ञात शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया. दूल्हे पर यह हमला उस समय किया गया जब वह घोड़ी पर सवार होकर बारात के साथ दुल्हन के घर जा रहा …और पढ़ें
दूल्हे के चाकू से दो गंभीर घाव लगे हैं.
हाइलाइट्स
दूल्हे पर बारात के दौरान चाकू से हमला हुआ.घटना कोटा जिले के देवली माझी थाना इलाके में हुई.दूल्हे की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
कोटा. कोटा ग्रामीण के खातीखेड़ा इलाके में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक दूल्हा खुशी-खुशी घोड़ी पर बैठकर दुल्हन को लेने जा रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. शख्स ने दूल्हे पर ताबड़तोड़ वार किए. इससे वह लहूलुहान होकर घोड़ी से नीचे गिर पड़ा. इस वारदात से बारात में हड़कंप मच गया. बाद में दूल्हे को सुसराल की बजाय तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा. हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
दूल्हे के परिजन पवन कुमार ने बताया कि यह वारदात शुक्रवार शाम को हुई. वहां पर दूल्हा लक्ष्मीनारायण (26) बूंदी जिले के केशवरायपाटन के इंद्रपुरिया गांव से बारात लेकर खातीखेड़ा आया था. शाम को बारात दुल्हन के घर के लिए रवाना हुई. दूल्हा घोड़ी पर सवार था. उसके साथ-साथ बाराती पैदल चल रहे थे. उसी दौरान एक अज्ञात शख्स आया और उसने दूल्हे लक्ष्मीनारायण पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
सैंकड़ों लोगों के बीच से फरार हुआ हमलावरससे दूल्हा लक्ष्मीनारायण खून से लथपथ होकर घोड़ी से नीचे गिर पड़ा. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले हमलावर वहां से फरार हो गया. इस घटना के बारात में अफरातफरी मच गई. लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका. बाद में दूल्हे को तत्काल कोटा में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज शुरू करवाया गया. इस वारदात से शादी की खुशियां काफूर हो गई.
दूल्हे की हालत अब ठीक बताई जा रही हैदूल्हे के पीठ पर चाकू के दो गंभीर घाव लगे हैं. दूल्हे की हालत अब ठीक बताई जा रही है. वारदात के बाद मची भगदड़ में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए. घटना की सूचना पर देवली माझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. हमले के कारणों और हमलावर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. देवली माझी थाना पुलिस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
homerajasthan
दुल्हन के घर बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक शख्स ने कर दिया चाकू से हमला