सिर्फ तीन महीने तक ये पेड़ा देता है जादुई गोंद, कई रोगों का काल, कमजोर शरीर के लिए वरदान! जानें फायदे

Last Updated:May 06, 2025, 10:46 IST
आयुर्वेदाचार्य वीरेंद्र पारीक ने बताया कि बबूल गोंद पेट की समस्याओं जैसे अल्सर, दस्त और एसिडिटी में राहत देता है. यह प्रीबायोटिक की तरह काम करता है, जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. इसके अलावा य…और पढ़ेंX
बबूल के पेड़ का गोंद
बबुल के पेड़ से निकलने वाला गोंद के अनेकों आयुर्वेदिक फायदे है. इसका उपयोग पुराने समय से बहुत आ रहा है. इसे किकर गोंद या बबूल गोंद के नाम से जाना जाता है, एक प्राकृतिक उत्पाद है. आयुर्वेदाचार्य वीरेंद्र पारीक ने बताया कि बबूल का पेड़ आयुर्वेदिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होता है. इससे अनेकों आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जाती है.
बाबुल के पेड़ से उत्सर्जित होकर गोंद बाहर निकलता है. इसमें बबूल की पेड़ के अन्य उत्पादों के मुकाबले दुगने औषधीय गुण पाए जाते हैं. बाबुल के पेड़ पर गोद पूरे 12 महीने नहीं मिलता है बल्कि, यह केवल वसंत मौसम से पहले दो से तीन महीने ही मिलता है. इस समय इसे पेड़ की छाल से अलग करके स्टोर कर लिया जाता है. आयुर्वेदाचार्य ने बताया कि इसका उपयोग सदियों से किया जा रहा है.
बबूल गोंद के ओषधीय लाभ आयुर्वेदाचार्य वीरेंद्र पारीक ने बताया कि बबूल गोंद पेट की समस्याओं जैसे अल्सर, दस्त और एसिडिटी में राहत देता है. यह प्रीबायोटिक की तरह काम करता है, जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. इसके अलावा यह डायबिटीज के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है. वहीं, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द और गठिया में आराम दिलाते हैं. घाव भरने और त्वचा की जलन को शांत करने में इसका उपयोग किया जाता है.
इन कामों में होता है उपयोग आयुर्वेदाचार्य वीरेंद्र पारीक ने बताया कि बबूल गोंद का उपयोग आइसक्रीम, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी में थिकनेस बढ़ाने के लिए किया जाता है. गोलियों और कैप्सूल को बाधने के लिए इसे बाइंडर के रूप में प्रयोग किया जाता है. पुराने समय में बबूल गोंद का उपयोग मुख्य रूप से आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में किया जाता था. इसका उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में मिलता है, जहाँ इसे ‘यवासा’ या ‘बबूल’ के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में इसका अधिक उपयोग दंत चिकित्सा में भी होता था, क्योंकि यह मसूड़ों को मजबूत बनाता है. अभी मार्केट में अलग अलग क्वालिटी के गोंद मिलते, इसके हिसाब से भी इसके भाव 200 से 300 रुपए प्रति किलो है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
homelifestyle
तीन महीने तक ये पेड़ा देता जादुई गोंद, कई रोगों का काल, कमजोर शरीर के लिए वरदान
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.