Kaif on Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर मोहम्मद कैफ ने जताया दुख, कहा BCCI ने उसका साथ नहीं दिया

Last Updated:May 14, 2025, 15:05 IST
Kaif on Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सनसनी फैला दी. मोहम्मद कैफ ने कहा कि कोहली को बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से समर्थन नहीं मिला. कोहली ने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाए.
कोच गौतम गंभीर के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली. (File Photo)
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिन से क्रिकेट जगत में हलचल मचा हुआ है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सनसनी फैला दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि विराट कोहली को बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से वह समर्थन नहीं मिला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. इसी वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेलने वाले विराट ने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. 12 मई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. उनका यह फैसला भारत के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के पांच दिन बाद आया है. कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि वह इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखना चाहते थे. बीसीसीआई के साथ कुछ बातचीत हुई होगी, चयनकर्ताओं ने पिछले 5-6 सालों में उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें बताया होगा कि उनकी टीम में जगह अब नहीं है. हालांकि हम यह बात कभी नहीं जान पाएंगे कि वास्तव में क्या हुआ, यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि पर्दे के पीछे क्या हुआ.”
—- Polls module would be displayed here —-
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आखिरी मिनट के फैसले को देखते हुए और जिस तरह से वो रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे थे उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वह अगली टेस्ट में वापसी करना चाहते थे. पिछले कुछ हफ्तों में हुए घटनाक्रम को देखते हुए, उन्हें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से वह समर्थन नहीं मिला जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी.”
हाल के समय में कोहली टेस्ट में लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने 2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में नौ पारियों में 190 रन बनाए थे. भारत पहला मैच जीतने के बाद भी सीरीज 3-1 से गंवाया था. उन 190 रनों में से 100 रन पर्थ में दूसरी पारी में नाबाद रहे. कैफ ने महसूस किया कि ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने की जल्दी में कोहली का टेस्ट करियर तेजी से समाप्त हो रहा था.
उन्होंने आगे कहा, “बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह रन बनाने की जल्दी में दिखे. टेस्ट क्रिकेट में आपको घंटों तक बाहर रहना पड़ता है और मेहनत करनी पड़ती है, जो उन्होंने पहले किया है. गेंद को ड्राइव करने की कोशिश करते हुए लगातार किनारा करना, मुझे लगा कि उनके अंदर धैर्यता की थोड़ी कम थी. शायद वह सोच रहे थे ‘मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं, एक कठिन शतक बनाने का क्या फायदा, पहले उनके धैर्य का एक अलग स्तर दिखता था, वह गेंदों को छोड़ते थे, अपना समय लेते थे, गेंदबाजों को थकाते थे और फिर उन्हें नीचे गिराते थे लेकिन मैंने ऑस्ट्रेलिया में उनसे यह नहीं देखा.”
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
वो अभी और खेलना चाहता था, BCCI ने साथ नहीं दिया…मोहम्मद कैफ