Rajasthan

Sofia Qureshi News, MP Minister Vijay Shah Comments, Operation Sindoor, indian army salary: फ‍िर क्‍यों चर्चा में हैं कर्नल सोफिया, कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या सुविधाएं?

Last Updated:May 15, 2025, 14:26 IST

Sofia Qureshi News, MP Minister Vijay Shah Comments: कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आईं. इसके बाद अब फ‍िर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार मध्‍य प्रदेश के एक मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान …और पढ़ेंफ‍िर क्‍यों चर्चा में हैं कर्नल सोफिया, कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या सुविधा

Operation Sindoor, indian army salary, Sofiya Qureshi News, MP Minister Vijay Shah Comments: सोफ‍िया कुरैशी क्‍यों चर्चा में?

हाइलाइट्स

कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में हैं.मंत्री के बयान के कारण सोफिया फ‍िर सुर्खियों में हैं.कर्नल सोफिया की सैलरी कितनी है.

Sofia Qureshi News, MP Minister Vijay Shah Comments: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफ‍िया कुरैशी काफी चर्चा में हैं. सबसे पहले वह तब सुर्खियों में आईं जब उन्‍होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफ‍िंग में उन्‍होंने पूरी दुनिया के सामने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की थी.उसके बाद उन्‍हें काफी वाहवाही मिली थी कर्नल सोफ‍िया कुरैशी तमाम परिवारों व बेटियों के लिए एक मिसाल बन गईं जिसके बाद हरत तरफ उनकी बहादुरी की चर्चा होने लगी.अब एक बार फ‍िर सोफ‍िया कुरैशी का नाम चर्चा में है लेकिन इस बार सोफ‍िया कुरैशी कुछ अलग कारणों से चर्चा में हैं दरअसल मध्‍य प्रदेश सरकार के एक मंती विजय शाह ने उनको लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है जिसके बाद हाईकोर्ट ने स्‍वत: संज्ञान लेते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हाईकोर्ट के खिलाफ उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई लेकिन अब खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको लताड लगाई है.इस तरह सोफ‍िया कुरैशी पर की गई इस टिप्‍प्‍णी के बाद लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं आइए आपको बताते हैं सोफ‍िया ने भारतीय सेना कब ज्‍वाइन किया और वह इनदिनों किस पद हैं? इस पद पर पहुंचने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

colonel Sofia Qureshi Story: भारतीय सेना में कैसे कर्नल बनीं सोफ‍िया?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं.हाल ही में उन्होंने 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के बाद मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व कर सुर्खियां बटोरीं. वर्तमान में सोफिया कुरैशी, भारतीय सेना के कोर ऑफ सिग्नल्स में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सोफ‍िया एक वरिष्ठ फील्डग्रेड अधिकारी के रूप में कार्य करती हैं.सोफिया कुरैशी ने 1999 में लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना के कोर ऑफ सिग्नल्स में कमीशन प्राप्त किया. यह उनका सबसे शुरूआती पद था. भारतीय सेना में सभी कमीशंड अधिकारियों की ज्‍वाइनिंग इसी रैंक पर होती है.सोफ‍िया की प्रारंभिक रैंक लेफ्टिनेंट थी.इसके दो साल की सेवा के बाद उनका प्रमोशन कप्‍तान के पद पर हो गया.6-8 वर्ष की सेवा के बाद उन्‍हें मेजर बनाया गया.इसके बाद 12 से 15 साल के अनुभव के बाद वह लेफ्टिनेंट कर्नल बन गईं. अब वह कर्नल के पद पर हैं.भारतीय सेना में कर्नल बनने के लिए कम से कम 15 वर्ष का कमीशंड सेवा अनुभव आवश्यक है.

Sofia Qureshi Army Training: सोफ‍िया कुरैशी ने कहां ली ट्रेनिंग?

सोफिया कुरैशी की आर्मी ट्रेनिंग, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA)चेन्नई में हुई.OTA महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों को अल्प सेवा कमीशन (SSC) और स्थायी कमीशन (PC)के लिए प्रशिक्षित करता है.यहां प्रशिक्षण की अवधि आमतौर पर 49 सप्ताह की होती है,जिसमें शारीरिक फिटनेस, हथियार प्रशिक्षण,रणनीति और कम्‍युनिकेशन स्‍किल्‍स आदि की ट्रेनिंग दी जाती है.इसके बाद सोफ‍िया को कोर ऑफ सिग्नल्स में विशेष प्रशिक्षण दिया गया.इसके अलावा सोफ‍िया ने 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया.सोफ‍िया ने 2016 में पुणे में आयोजित बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास के लिए शांति स्थापना की भी ट्रेनिंग ली.वह पहली ऐसी महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने 2016 में एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास (एक्सरसाइज फोर्स 18) में भारतीय सेना के दस्ते का नेतृत्व किया था.

Indian Army colonel Salary: कितनी होती है कर्नल की सैलरी?

भारतीय सेना में कर्नल को 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 13 के आधार पर सैलरी मिलती है.इसके तहत कर्नल का बेसिक वेतन ₹1,30,600-₹2,15,900 प्रति माह तक मिलता है.इसके अलावा सैन्य सेवा वेतन (MSP)के तौर पर ₹15,500 महीना मिलता है.इस तरह कई भत्‍तों के साथ कर्नल को कुल वेतन ₹1,80,000-₹2,50,000 प्रति माह तक मिलता है.ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कर्नल सोफ‍िया कुरैशी भी इतनी ही सैलरी पाती होंगी.

Indian Army Jobs Facilities: और क्‍या क्‍या सुविधाएं

महंगाई भत्ता (DA):बेसिक वेतन का 50% (2025 तक).हाउस रेंट अलाउंस (HRA):पोस्टिंग के शहर पर निर्भर (8-24% बेसिक वेतन).ट्रांसपोर्ट अलाउंस:₹3,600-₹7,200 प्रति माह.विशेष भत्ते:कश्मीर जैसे कठिन क्षेत्रों में पोस्टिंग के लिए अतिरिक्त भत्ते.किट मेंटेनेंस अलाउंस: वर्दी और उपकरणों के लिए.

Indian Army Jobs: मेडिकल से लेकर यात्रा तक का लाभ

भारतीय सेना में कर्नल को मेडिकल से लेकर अन्‍य कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. सेना के अधिकारियों और उनके परिजनों को सैन्य अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा उपचार की सुविधा मिलती है. रिटायर होने पर Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS)का लाभ मिलता है.रियायती हवाई और रेल यात्रा (Leave Travel Concession-LTC) और आधिकारिक यात्राओं के लिए वाहन और भत्ते भी मिलते हैं.लगातार 20 वर्ष की सेवा के बाद उन्‍हें पेंशन की सुविधा मिल जाती है.इसके अलावा ग्रेच्युटी,भविष्य निधि और कैंटीन सुविधा भी मिलती है.जहां CSD(Canteen Stores Department)के माध्यम से रियायती दरों पर सामान मिलता है.सेना में अधिकारियों के बच्चों के लिए सैन्य स्कूलों और केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिकता मिलती है.

authorimgDhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomecareer

फ‍िर क्‍यों चर्चा में हैं कर्नल सोफिया, कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या सुविधा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj