earthquake news। earthquake latest News। Afghanistan earthquake। earthquake hindi news। अफगानिस्तान भूकंप। आधी रात को भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, जानें स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

Last Updated:May 16, 2025, 07:14 IST
Earthquake News: आधी रात को भारत के पड़ोसी देश में भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4 थी. अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि 15-16 दिनों में 5वीं बार झटका महसूस किय…और पढ़ें
आधी रात को भूकंप से कांपी आफगानिस्तान की धरती.
हाइलाइट्स
अफगानिस्तान में आधी रात को भूकंप आया.भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई.15 दिनों में 5वीं बार भूकंप आया.
Afghanistan Earthquake Today: भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में शुक्रवार की रात 1 बजे फिर से भूकंप आया. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई. नेशनल सेंटर ऑफ सेस्मोग्राफी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी. अभी तक किसी जानमाल की हानि की खबर नहीं है. एनसीएस के अनुसार, भूकंप आधी रात को 00:47:40 (भारतीय समयानुसार) पर आया. इसका केंद्र 36.56°N अक्षांश और 70.99°E देशांतर पर, 120 किलोमीटर की गहराई पर था.
एनसीएस ने इस भूकंप की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करके दी. एनसीएस के पोस्ट के अनुसार, “EQ of M: 4.0, दिनांक: 16/05/2025 00:47:40 IST, अक्षांश: 36.56 N, देशांतर: 70.99 E, गहराई: 120 किमी, स्थान: अफगानिस्तान.”
15 दिन में 5 झटके
अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के बीच सक्रिय टेक्टोनिक सीमा के पास स्थित होने के कारण इस क्षेत्र में भूकंप का आना आम बात है. स्थानीय अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि अफगानिस्तान में 30 अप्रैल से अब तक 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
अफगानिस्तान में 30 अप्रैल के बाद आए भूकंप के झटकों की लिस्ट-
30 अप्रैल से 16 मई के बीच अफगानिस्तान में कई भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गईं. अगर आज के झटके को ले लें तो अब तक इस क्षेत्र में कुल 5 झटके महसूस किए गए.
पहला- 1 मई को एक हल्का भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.6 थी. इसका केंद्र जुरम से 37 किमी दक्षिण-पश्चिम में था और गहराई 87.99 किलोमीटर थी. इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
दूसरा- 5 मई को 4.2 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया था. इसका केंद्र अश्काशम से 63 किमी दक्षिण-पश्चिम में था. इसकी गहराई 94.08 किलोमीटर मापी गई थी. इसके झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए, लेकिन नुकसान की कोई खबर नहीं आई.
तीसरा- 10 मई को एक और भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.6 थी. इसका केंद्र फैजाबाद से 71 किमी दक्षिण-पूर्व में, बदख्शान में था. इसकी गहराई 87.99 किलोमीटर थी. इस भूकंप से भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ.
चौथा- 15 मई को दो भूकंप दर्ज किए गए थे. पहले भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.6 थी. इसका केंद्र पारून से 69 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में था. इसकी गहराई 109.75 किमी थी. दूसरे भूकंप की तीवर्ता 4.4 मापी गई थी. इसका केंद्र पारून से 75 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. इसकी गहराई 113.98 किमी थी. इन दोनों भूकंपों से भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
कुल मिलाकर, इस अवधि में अफगानिस्तान में भूकंप के चार झटके आए. इनकी तीव्रता 4.2 से 5.6 के बीच रही थी. इनकी गहराई 87.99 किमी से 113.98 किमी तक थी. सौभाग्यवश, इन भूकंपों से कोई बड़ा नुकसान या हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह क्षेत्र की भूकंपीय सक्रियता को दर्शाता है.
Deep Raj Deepak
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeworld
आधी रात को भूकंप से थर्राया यह मुस्लिम देश, जानें स्केल पर कितनी रही तीव्रता?