ऑनलाइन धोखाधड़ी से लेकर फोन चोरी तक; Google ने किए Android यूजर्स के लिए सुरक्षा और प्राइवेसी में सुधार – Hindi

Last Updated:May 18, 2025, 14:44 IST
Google ने Android यूजर्स के लिए सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं. ये सुधार कर गूगल अपने यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी और फोन चोरी जैसी समस्याओं से बचाना चाहते हैं.
एंड्रॉयड फोन में ये सुविधा
हाइलाइट्स
Google ने Android यूजर्स के लिए नए सुरक्षा फीचर्स पेश किए.AI से चलने वाला स्कैम डिटेक्शन सिस्टम संदिग्ध संदेशों को ब्लॉक करता है.फाइंड हब से खोए हुए फोन और सामान का पता लगाना आसान हुआ.
नई दिल्ली. Google ने 2025 में Android के लिए सेक्योरिटी और प्राइवेसी का एक सूट पेश किया है, जो स्कैम से निपटने, फोन चोरी को रोकने और हाई रिस्क वाले यूजर्स की सुरक्षा पर केंद्रित है. AI से चलने वाला स्कैम डिटेक्शन सिस्टम हर महीने Google मैसेज यूजर्स के लिए अरबों संदिग्ध संदेशों को ब्लॉक करता है. और ये हमेशा नए टेक्स्ट स्कैम को पहचानने में बेहतर और स्मार्ट होता जा रहा है. अब, ये खतरनाक क्रिप्टो और वित्तीय घोटालों, टोल रोड घोटालों, उपहार कार्ड घोटालों और बहुत कुछ को भी पहचान सकता है ताकि आपको सुरक्षित रखने में मदद मिल सके. सबसे खास बात ये है कि यह स्मार्ट डिटेक्शन आपके डिवाइस पर ही होता है ताकि आपकी बातचीत आपके लिए निजी रहे.
Find Hub आपकी चीजों और अपनों को सुरक्षित रखने में मददगार
एंड्रॉइड की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर स्टेला लोह ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वैसे एंड्रॉइड हमेशा अपने यूजर्स डिजिटल जीवन को सुरक्षित रखने के साथ आपके भौतिक सामानों को भी सुरक्षित रखने में मदद करता है. गूगल ने पार्क में खोए हुए फोन से लेकर एयरपोर्ट पर खोए हुए सामान तक सब कुछ खोजने में फाइंड माई डिवाइस से अपने यूजर्स की मदद की है. अब यह सुविधा और भी ज्यादा मददगार बन रही है फाइंड हब से.
लोह ने कहा कि फाइंड हब के साथ, आप आसानी से अपने डिवाइस और टैग किए गए आइटम का पता लगा सकते हैं. जांच कर सकते हैं कि आपके प्रियजन सुरक्षित घर पहुंच गए हैं या नहीं या रात के समय बाहर जाने के दौरान अपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं. यह सब एक ही, इंटीग्रेटेड जगह पर. हम अपने भागीदारों की लगातार बढ़ती सूची में और भी अधिक संगत डिवाइस और ब्लूटूथ टैग जोड़ रहे हैं.
और इस साल के अंत में, सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट करने वाले डिवाइस के लिए, फाइंड हब सैटेलाइट कनेक्टिविटी के इंटीग्रेटेड के साथ सुरक्षा को और भी आगे ले जाएगा, जिससे आपको सेलुलर सेवा अनुपलब्ध होने पर भी मित्रों और परिवार के साथ जुड़े रहने में मदद मिलेगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
hometech
Google ने किए Android यूजर्स के लिए सुरक्षा और प्राइवेसी में सुधार