रील के चक्कर में रियल एक्शन पड़ा भारी, सीधे हवालात पहुंच गए सात युवक, जानें पूरा मामला

Last Updated:May 21, 2025, 11:12 IST
Churu News: चुरू में बीस सड़क रील बनाने के गाड़ियों पर स्टंट करना सात युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने सड़क पर हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीन वाहनों को भी जब्त कर लिया है. सातो युवक ने रॉन…और पढ़ेंX
लग्जरी गाड़ियों से कर रहे थे स्टंट
हाइलाइट्स
सात युवकों को स्टंट करने पर गिरफ्तार किया गया.तीन वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया.गिरफ्तार युवकों का नाम रॉन्ग इलेवन ग्रुप था.
चूरू. सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो उन्हें भारी पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान के चुरू जिले से सामने आया है, जहां रील के चक्कर में रियल एक्शन भारी पड़ गया और युवक सोशल मीडिया पर वायरल होने के बजाए थाने पहुंच गया. दरअसल, कातवाली थाना की पुलिस ने स्टंटबाजी के चक्कर में सात युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवक चुरू शहर में स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट कार से स्टंट कर रहे थे.
कोतवाली थाना पुलिस की पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के साथ शहर के मुख्य बाजार में पैदल जुलूस निकालकर संदेश दिया कि सड़क पर स्टंट करने के साथ रील बनाना खतरनाक हो सकता है. इससे आपकी जान भी जा सकती है और पकड़े जाने सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है.
गिरफ्तार युवकों ने बना रखा था ग्रुप
सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अपराधी गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया है. अभियान को लेकर पुलिस गस्त के दौरान सूचना मिली की कुछ युवक फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, स्विफ्ट कार से शहर की सड़कों पर स्टंट कर हुड़दंग मचा रहे है. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस ने युवकों से ज़ब समझाइश की तो स्टंटबाज युवक उल्टा पुलिस से ही उलझने लगे. सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, वे रॉन्ग इलेवन के नाम से ग्रुप बना रखा है.
पुलिस ने तीन वाहनों को किया जब्त
ये भी पढ़ें: मानवता की मिशाल! 5 साल से हर माह 60 परिवारों को राशन सामाग्री बांट रही यह संस्था, गरीब बेटियों की कराते हैं शादी
सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि जिन तीन गाड़ियों को जब्त किया गया है, उस पर युवकों ने रॉन्ग इलेवन ग्रुप के नाम का पोस्टर भी लखा रखा था. जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बिनासर निवासी सचिन, हमीरवास निवासी अजीत, दूधवाखारा निवासी आदित्य, बीजू, अरु, और रतनगढ़ की भर्तियां की ढाणी निवासी मोहम्मद अयुन शामिल है. इन युवकों को शहर की सड़कों पर शोर-शराबा और हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीनों वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सड़कों पर चलने वाली ब्लैक फिल्म लगी वाहनों और मॉडिफाइड गाड़ियों के विरुद्ध प्रभावी कारवाई की जा रही है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Churu,Rajasthan
homerajasthan
सड़क पर स्टंट करना सात युवकों को पड़ा भारी, सीधे पहुंच गए हवालात