PM-Kisan योजना: 20वीं किस्त जल्द, ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण.

Last Updated:July 12, 2025, 20:13 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतीहारी दौरे पर किसानों के खातों में PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की योजना है. नई दिल्ली. देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहारा देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है. केंद्र सरकार से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतीहारी दौरे पर जा सकते हैं और इस दौरान किसानों के खातों में 2,000 रुपये की अगली किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है. इस योजना का मकसद किसानों को कुछ हद तक आर्थिक स्थिरता देना है ताकि वे कृषि से जुड़ी छोटी-बड़ी जरूरतें बिना कर्ज के पूरी कर सकें. अगर आप भी इस योजना का लाभ पहली बार लेना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि अगली किस्त में आपका नाम शामिल है या नहीं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
सबसे पहले PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “किसान कॉर्नर (Farmer Corner)” में जाएं.
वहां “New Farmer Registration (नया किसान पंजीकरण)” विकल्प पर क्लिक करें.
अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.
अब आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, और बाकी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
फॉर्म जमा करें और पंजीकरण संख्या को सुरक्षित रख लें.
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
अपने नजदीकी CSC केंद्र या कृषि विभाग के कार्यालय में जाएं.
वहां से पंजीकरण फॉर्म लें और ध्यानपूर्वक भरें.
फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी आदि) संलग्न करें.
सबमिट करने के बाद एक्नॉलेजमेंट रिसीट जरूर लें.
ऐसे चेक करें अपना नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में
PM-Kisan वेबसाइट पर जाएं और “Farmer Corner” पर क्लिक करें.
अब “Beneficiary List” विकल्प चुनें.
अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
इसके बाद आप देख सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
स्टेटस चेक करने का तरीका
वेबसाइट पर जाकर “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
यहां आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
इसके बाद आप देख पाएंगे कि किस्त का पैसा आपके खाते में आया है या नहीं.
PM किसान योजना किसानों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कर्ज पर निर्भर होने से बचाने का जरिया बनी है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द करें, ताकि आपको भी इस योजना का लाभ मिल सके. और यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो यह जांचना जरूरी है कि आपका नाम अगली किस्त के लिए पात्र लाभार्थियों में शामिल है या नहीं.
Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
homebusiness
हर 4 महीने पर खाते में आ जाएंगे 2000, पीएम किसान से जुड़ना है बहुत आसान



