Hanumangarh Police Lathicharge | DAP Lathicharge

Last Updated:October 10, 2025, 21:23 IST
Hanumangarh Lathicharge News: हनुमानगढ़ के भादरा में डीएपी खाद के टोकन वितरण पर किसानों की भीड़ और पुलिस की लाठीचार्ज से अफरा-तफरी मच गई, कई किसान घायल हुए, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे.
ख़बरें फटाफट
हनुमानगढ़. जिले के भादरा कस्बे से किसानों के गुस्से और पुलिस की सख्ती की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां डीएपी खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनें सुबह से ही देखने को मिलीं. लेकिन यह इंतजार तब अफरातफरी में बदल गया जब टोकन बांटने के दौरान भीड़ बढ़ गई और हालात काबू से बाहर हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों की भीड़ पर लाठियां बरसा दीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसान सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हुए थे ताकि उन्हें डीएपी खाद का टोकन मिल सके. लेकिन जब वितरण शुरू हुआ तो टोकन कम और किसान ज्यादा होने से धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालने के बजाय लाठियों से किसानों पर टूट पड़े. कई किसानों को चोटें भी आईं. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और किसान लाठियों से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
महिलाओं ने भी झेला परेशानी का दिनसबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि करवा चौथ जैसे दिन पर भी महिलाएं अपने पतियों के साथ खाद के लिए लाइन में खड़ी रहीं. कुछ महिलाएं तो अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर लाइन में इंतजार करती रहीं. उनका कहना था कि फसल बुआई का समय निकला जा रहा है, अगर खाद नहीं मिली तो खेत सूने रह जाएंगे.
किसानों में नाराजगी, प्रशासन पर सवालस्थानीय किसानों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण हर साल ऐसी स्थिति बनती है. समय पर खाद नहीं मिलती और जब वितरण होता है तो व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाती है. एक किसान ने कहा- ‘हम टोकन के लिए आए थे, हमें मिला पुलिस का डंडा. खेती भी करें, धक्के भी खाएं और चोटें भी खाएं, ये कैसा न्याय है?’
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 21:23 IST
homerajasthan
टोकन से पहले टूट पड़ा कहर, डीएपी खाद के इंतजार में किसानों पर चला डंडा!