मन्नारा चोपड़ा ने गाया लता मंगेशकर का गाना, यूजर्स बोले- इस हिंडन टैलेंट को बाथरूम तक ही रखें, VIDEO

नई दिल्ली. एक्ट्रेस, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा सिंगिंग में डेब्यू किया है. उन्होंने 1960 की फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई से लता मंगेशकर का हिट गाना अजीब दास्तान को अपनी आवाज दी है. उनका गाना यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है, जिस पर मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं. सारेगामा के लेबल के साथ एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. मन्नारा चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अलग-अलग जगहों पर इसे शूट किया है और वहां की सड़कों पर वह रेड ड्रेस में उस गाने को अपने स्टाइल में गा रही हैं. जिस पर लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, ये इनका छिपा हुआ टैलेंट है. प्लीज इसे छिपा हुआ ही रहने दीजिए. एक ने लिखा, क्या ही बवासीर गा दी है. एक अन्य ने लिखा- इस हिंडन टैलेंट को बाथरूम तक ही रखें. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हे मन्नारा का गाना पसंद आ रहा है.
homevideos
मन्नारा चोपड़ा ने गाया लता मंगेशकर का गाना, यूजर्स बोले- इस हिंडन टैलेंट को बाथरूम तक ही रखें, VIDEO