पहली बार कर रहे हैं करवा चौथ व्रत? मेकअप करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, दिखेंगी ग्लोइंग और ग्रेसफुल

Last Updated:October 10, 2025, 15:48 IST
Karwa Chauth Face Beauty Tips: करवा चौथ पर मेकअप करते समय स्किन प्रेप, हल्का बेस और वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का ध्यान रखना जरूरी है. चेहरे को क्लीन करके टोनर और मॉइश्चराइज़र लगाएं, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिके और नैचुरल दिखे. बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र हल्का बेस देते हैं. सिंदूर और बिंदी से ट्रेडिशनल टच मिलता है, जबकि बोल्ड लिपस्टिक और हल्का हाईलाइटर चेहरे पर ग्लो बढ़ाते हैं. फिनिशिंग स्प्रे मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश रखता है.
करवा चौथ त्यौहार हर सुहागन के लिए खास होता है, और यदि यह पहला करवा चौथ है, तो यह दिन और भी यादगार बन जाता है. जब दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद भी महिलाएं सज-धज कर इस पर्व को पूरे उत्साह से मनाती हैं. ऐसे में मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि चेहरा दिनभर फ्रेश और दमकता हुआ नजर आए.
स्किन प्रेप से शुरुआत में मेंकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करना और फिर टोनर-मॉइश्चराइज़र लगाना बेहद जरूरी है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और मेकअप स्मूद तरीके से बैठता है. साथ ही लंबे समय तक मेकअप बरकरार रहता है.
हल्का बेस रखें, ताकि स्किन को आराम मिले, क्योंकि व्रत के चलते शरीर में थकावट हो सकती है, इसलिए हैवी फाउंडेशन से परहेज करें. इसके बजाय बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो नैचुरल लुक देता है. साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रखने में मददगार रहता है.
ध्यान रखें कि वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इससे पूजा-पाठ के दौरान पसीना या पानी लगने की स्थिति में मेकअप खराब नहीं होंगे. इसके लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा, काजल और लिपस्टिक लगाएं. यह लंबे समय तक टिके रहते हैं और चेहरे पर स्मज नहीं होते.
सबसे खास सिंदूर और बिंदी से ट्रेडिशनल टच पा सकते हैं. करवा चौथ पर सिंदूर और बिंदी न सिर्फ परंपरा का हिस्सा है, बल्कि ये लुक को भी कम्प्लीट करते हैं. आउटफिट से मैच करती बिंदी और सुंदर सा सिंदूर मेकअप खूबसूरती को निखारते हैं.
लिपस्टिक और हाईलाइटर का संतुलन रखना बेहद जरूरी है. लाल, मरून या बेरी जैसे बोल्ड लिप शेड्स करवा चौथ के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. साथ ही, चीकबोन्स, नाक की ब्रिज और आईब्रोज़ बोन पर हल्का हाईलाइटर लगाने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है.
अपने मेकअप को कभी भी फिनिशिंग टच देना न भूलें. एक लाइट सेटिंग स्प्रे लगाएं, ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और स्किन फ्रेश बनी रहे. ये उपाय आपके चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने में मदद करेंगे. साथ ही फ्रेस रखने में भी मदद करेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 10, 2025, 15:48 IST
homelifestyle
पहली बार कर रहे हैं करवा चौथ व्रत? मेकअप करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान