Electrician Shocked and Fell from Pole in Jodhpur

Last Updated:October 10, 2025, 14:06 IST
Jodhpur Video Viral: जोधपुर में बिजली फॉल्ट दुरुस्त करते समय करंट लगने से बिजलीकर्मी पोल से गिरा. 22 फीट की ऊंचाई से गिरने पर सरिया उसके पेट में जा घुसा. हादसा कैमरे में कैद हुआ और वीडियो वायरल हो गया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. गुरुवार को जोधपुर में बिजली फॉल्ट ठीक करने गए एक बिजलीकर्मी के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. फॉल्ट सुधारने के लिए पोल पर चढ़े कर्मचारी को अचानक करंट लग गया और वह करीब 22 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा. नीचे रखी सरिया उसके पेट में जा घुसी. हादसे का यह भयावह दृश्य मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ बिजली कर्मचारी गणेश प्रजापत (35) नांदड़ी का निवासी है और एफआरटी (FRT) टीम में ठेके पर काम करता था. वह करीब 10 साल से इस क्षेत्र में कार्यरत था और फिलहाल नांदड़ी एईएन (AEN) ऑफिस में पदस्थापित था.
गुरुवार को वह रोज़ की तरह लाइन फॉल्ट दुरुस्त करने गया था. साथी कर्मचारी ने बताया कि गणेश 11 केवी लाइन की केबल जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था. शटडाउन की जानकारी देने के बाद भी तार में करंट था. जैसे ही उसने तार को छुआ, तेज झटका लगा और तारों से चिंगारी निकली. स्टाफ ने बचाने की कोशिश में रस्सी फेंकी, लेकिन गणेश नीचे गिर गया.
पेट में सरिया घुसा, हाथ-पैर झुलसेगिरने के दौरान नीचे पड़ा सरिया गणेश के पेट में जा घुसा. हादसे में उसका एक हाथ और पैर झुलस गया. साथियों ने तुरंत उसे श्रीराम हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पेट में गहरी चोट है और फिलहाल हालत नाज़ुक बनी हुई है. गणेश का इलाज चल रहा है.
परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगायागणेश के परिवार ने बिजली विभाग और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बिना सुरक्षा किट और शटडाउन सुनिश्चित किए कर्मचारी को पोल पर चढ़ाया गया.
परिजनों ने बनाड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग की है. गणेश के परिवार में पत्नी, 10 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी हैं, जिनकी रोजी-रोटी अब खतरे में पड़ गई है.
AEN बोले — होगी जांचएईएन दिनेश यादव ने बताया कि गणेश एफआरटी टीम में कार्यरत था और फीडर लाइन जोड़ने गया था. उन्होंने कहा कि हादसे की आंतरिक जांच करवाई जा रही है कि गलती कहाँ हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो और भविष्य में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 14:06 IST
जोधपुर में पोल पर चढ़ा बिजलीकर्मी करंट लगने से गिरा, पेट में घुसा सरिया