सरकारी दफ्तर में छुट्टी के दिन शराब पार्टी! अधिकारी के छापे से मचा हड़कंप, अकाउंटेंट सहित तीन कर्मी फरार

Last Updated:October 13, 2025, 12:09 IST
Banswara PHED Office Liquor Party: बांसवाड़ा के PHED कार्यालय में रविवार को छुट्टी के दिन शराब पार्टी करते तीन कर्मचारी पकड़े गए. सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर जे.के. चारण ने गुप्त सूचना पर छापा मारकर यह कार्रवाई की. अकाउंटेंट गौतम सोनी सहित तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक पकड़ा गया. पुलिस ने बीयर की बोतलें बरामद कर मामला दर्ज किया है. जिला कलेक्टर ने रिपोर्ट तलब की है और दोषियों पर विभागीय व आपराधिक कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
ख़बरें फटाफट
बांसवाड़ा के पीएचईडी कार्यालय में छुट्टी के दिन शराब पार्टी का खुलासा.
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सरकारी कार्यालय के अनुशासन पर एक गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. शहर के दाहोद मार्ग स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) कार्यालय में रविवार को छुट्टी के दिन शराब पार्टी चल रही थी. विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर जे.के. चारण को गुप्त सूचना मिली कि कुछ कर्मचारी कार्यालय परिसर में शराब का सेवन कर रहे हैं. इस पर उन्होंने अचानक छापा मारा, जिससे हड़कंप मच गया. छापे में विभाग के लेखा शाखा के अकाउंटेंट गौतम कुमार सोनी सहित तीन अन्य व्यक्ति शराब पीते हुए पकड़े गए. घटना के बाद पुलिस ने मौके से बीयर की बोतलें बरामद कीं और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2 बजे एसई चारण को फोन पर सूचना मिली कि PHED कार्यालय में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. बिना देरी किए वे अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे. अंदर घुसते ही उन्हें लेखा शाखा के कमरे में शराब की महक और बीयर की खाली बोतलें नजर आईं. वहां अकाउंटेंट गौतम सोनी, दो अन्य युवक और एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत अवस्था में मिले.
एसई ने तीन के खिलाफ दर्ज कराई लिखित शिकायत
अचानक अधिकारी को देखकर गौतम सोनी और दो अन्य युवक पीछे के दरवाजे से भाग निकले, जबकि चौथा व्यक्ति भागने में नाकाम रहा. एसई चारण ने उसे तुरंत पकड़ लिया और पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वे छुट्टी के दिन कार्यालय में ही बैठे थे और ‘समय काटने’ के बहाने शराब पी रहे थे. चारण ने बिना विलंब किए राजतालाब थाने को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापे स्थल का मुआयना किया. वहां से दो बीयर की खाली बोतलें और एक आधी बोतल बरामद की गई. पकड़े गए युवक को थाने ले जाया गया, जहां उसका बयान दर्ज किया गया. एसई चारण ने विभागीय अकाउंटेंट गौतम सोनी और अन्य तीन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
जिला कलेक्टर ने रिपोर्ट की तलब
दर्ज शिकायत में अनुशासनहीनता, सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग और शराबबंदी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं, और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बांसवाड़ा PHED कार्यालय जिले के जल आपूर्ति और स्वच्छता योजनाओं का केंद्र है, जहां सैकड़ों कर्मचारी तैनात हैं. छुट्टी के दिन कार्यालय बंद रहना चाहिए था, लेकिन ताले खुले होने और अंदर अव्यवस्था का यह नजारा विभागीय छवि को धक्का पहुंचा रहा है. विभागीय स्तर पर भी हंगामा मच गया है. PHED के उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए एसई चारण की कार्रवाई की सराहना की है. जिला कलेक्टर ने सोमवार रिपोर्ट तलब की है. यदि दोष सिद्ध हुआ, तो आरोपी कर्मचारियों पर विभागीय जांच के साथ-साथ आपराधिक मुकदमा चलेगा.राजस्थान में शराबबंदी कानून सख्त है और सरकारी कर्मियों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी है. पूर्व में भी PHED में अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं, जैसे फर्जी बिलिंग और सामग्री चोरी, लेकिन शराब से जुड़ी यह घटना नई बहस छेड़ रही है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Banswara,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 12:09 IST
homerajasthan
सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी! अधिकारी के छापे से मचा हड़कंप, कर्मी फरार