YouTube पर टर्मिनेट हुआ जिनका चैनल, उनके लिए आया एक नया मौका, फिर कर सकेंगे कमाई

Last Updated:October 10, 2025, 17:32 IST
यूट्यूब ने टर्मिनेटेड चैनल्स के क्रिएटर्स के लिए नया पायलट प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे वे नया चैनल बना सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों को यह मौका नहीं मिलेगा. जानिए कौन हैं ऐसे लोग और यह भी जानिए कि कौन नया चैनल बना सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
यूट्यूब (YouTube) पर जिनके चैनल पहले टर्मिनेट कर दिए गए थे, उन क्रिएटर्स को अब दोबारा मौका मिल सकता है. यूट्यूब ने हाल ही में एक नया पायलट प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम में उन लोगों को एक नया अवसर मिलेगा, जिनका चैनल किसी नियम के उल्लंघन के कारण बंद हो गया था. ऐसे लोग एक नया चैनल शुरू करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इससे उन्हें अपनी पहचान और दर्शकों को फिर से जोड़ने का अवसर मिलेगा.
अब तक अगर किसी का चैनल बंद हो जाता था तो उसे वापस पाने का कोई तरीका नहीं था. लेकिन इस नए प्रोग्राम के जरिए कुछ योग्य क्रिएटर्स दोबारा शुरुआत कर सकेंगे. हालांकि हर किसी को ये मौका नहीं मिलेगा. अगर किसी ने बहुत गंभीर या बार-बार नियम तोड़े हैं, या उसकी गतिविधियों से प्लेटफॉर्म को नुकसान हुआ है, तो ऐसे लोग इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसके अलावा जिनका चैनल कॉपीराइट उल्लंघन या क्रिएटर रिस्पॉन्सिबिलिटी पॉलिसी तोड़ने के कारण बंद हुआ है, उन्हें भी यह सुविधा नहीं मिलेगी.कौन होंगे इसके लिए इलिजिबल
जो लोग योग्य होंगे, जब वे डेस्कटॉप पर यूट्यूब स्टूडियो में अपने पुराने टर्मिनेटेड चैनल से लॉग इन करेंगे, तो उन्हें नया चैनल बनाने का विकल्प दिखाई देगा. अगर उनका अनुरोध स्वीकार हो जाता है, तो वे एक नया चैनल शुरू कर सकेंगे. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर किसी ने खुद अपना चैनल या गूगल अकाउंट डिलीट किया है, तो उसे यह विकल्प नहीं दिखेगा.
यूट्यूब ने यह भी साफ किया है कि चैनल टर्मिनेट होने के एक साल तक कोई क्रिएटर नया चैनल बनाने के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. इस बीच वे चाहें तो टर्मिनेशन के खिलाफ अपील जरूर कर सकते हैं. अगर उन्हें नया चैनल बनाने की अनुमति मिल जाती है तो उन्हें फिर से अपनी कम्युनिटी बनानी होगी, जैसे पुराने वीडियो को दोबारा अपलोड करना (अगर वे नियमों के अनुरूप हों) या नए कंटेंट से दर्शकों का भरोसा जीतना.
इसके बाद अगर नया चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के मानदंडों पर खरा उतरता है, तो क्रिएटर्स फिर से कमाई भी शुरू कर सकते हैं. यह कदम उन लोगों के लिए उम्मीद की एक नई किरण है जिन्होंने कभी गलती की थी लेकिन अब जिम्मेदारी के साथ फिर से शुरुआत करना चाहते हैं.
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से Hindi के साथ काम कर रहे …और पढ़ें
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से Hindi के साथ काम कर रहे … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 10, 2025, 17:32 IST
hometech
YouTube पर टर्मिनेट हुआ आपका चैनल, तो आ गया एक नया मौका, फिर कर सकेंगे कमाई