iPhone 16 pro discount on flipkart croma vijay sale reliance digital bigbasket where is cheapest

दिवाली के करीब आते ही भारत के कई ऑनलाइन रिटेलर्स ने अपने फेस्टिव सेल शुरू कर दी हैं. सभी डील को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल का सबसे खास ऑफर Apple के iPhone 16 Pro पर मिल रहा है. भले ही iPhone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो चुका है, लेकिन iPhone 16 Pro अभी भी प्रीमियम डिजाइन, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और नए मॉडल की तुलना में थोड़ी कम कीमत की वजह से काफी पॉपुलर है.
पुराने iPhone या Android से अपग्रेड करने वालों के लिए यह फेस्टिव सीजन प्रीमियम डिवाइस को कम कीमत में खरीदने का एक शानदार मौका है. ऑनलाइन रिटेलर्स में Flipkart इस बार सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ सामने आया है. 256GB वेरिएंट की कीमत ₹1,04,999 है, जो ₹1,19,900 से कम है. Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को अडिशनल ₹4,000 की छूट और पुराने फोन एक्सचेंज पर ₹61,900 तक का बोनस भी मिलता है.
Croma में वही 256GB वेरिएंट ₹1,13,490 में उपलब्ध है. यहां ऑफलाइन पिकअप और भरोसेमंद रिटेल एक्सपीरिएंस की वजह से ये ऑप्शन भी पसंद किया जा सकता है.
Vijay Sales में iPhone 16 Pro ₹1,14,900 में उपलब्ध है, साथ ही ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट ₹5,000 की छूट भी मिलती है.
Reliance Digital में कीमत ₹1,19,900 रखी गई है, जो Apple की ऑफिशियल कीमत के करीब है, लेकिन यहां सीमित समय के कैशबैक और बंडल ऑफर्स मिल सकते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि BigBasket ने भी इस Diwali में iPhone पेश किया है. 128GB वेरिएंट की कीमत ₹99,990 रखी गई है, जो Apple की प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में सबसे किफायती ऑप्शन बनाता है.
कई डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के चलते यह समय iPhone 16 Pro लेने के लिए सही माना जा सकता है. भले ही iPhone 17 Pro बाजार में आ चुका है, iPhone 16 Pro अपने लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट, बेहतरीन डिस्प्ले और प्रीमियम फिनिश की वजह से इसे खरीदना भी फायदे का सौदा हो सकता है.
खास है इसके फीचर्सiPhone 16 Pro में 6.3-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है, जिसमें ProMotion तकनीक के साथ 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है. इसका टाइटेनियम फ्रेम और मैट टेक्सचर्ड ग्लास बैक इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाते हैं. A18 Pro चिप और iOS 18 के साथ यह फोन शानदार परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर देता है.