Shubman Gill hugged Rohit sharma: क्या हाल है भाई… कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित को गिल ने लगाया गले

Last Updated:October 15, 2025, 17:10 IST
Shubman Gill Rohit Sharma Video: शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले रोहित शर्मा को गले लगाते नजर आए. बीसीसीआई ने हाल में रोहित से वनडे की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को दे दी थी. जिसके बाद गिल और रोहित का पहली बार आमना सामना हुआ. जहां गिल ने रोहित को देखते ही उन्हें गले से लगा लिया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. गिल की कप्तानी में रोहित और विराट कोहली पहली बार खेलते हुए दिखेंगे. रोहित शर्मा को देखते ही शुभमन गिल ने लगा लिया गले.
नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है. बुधवार 15 अक्टूबर को भारत का पहला बैच सुबह 9 बजे नई दिल्ली से पर्थ के लिए उड़ान भरा. भारतीय टीम सिंगापुर होते हुए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी. जहां 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी भारतीय टीम के साथ रवाना हुए. बीसीसीआई ने हाल में रोहित से कप्तानी छीनकर गिल को दे दी थी. वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित और गिल का पहली बार आमना सामना हुआ. जहां गिल ने रोहित को देखते ही गले से लगा लिया. हिटमैन ने भी गिल का हंसते हुए वेलकम किया .
बीसीसीआई (BCCI) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में भारतीय खिलाड़ी होटल से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं. होटल की लॉबी में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा को देखते हुए उन्हें गले से लगा लिया. इसके बाद रोहित पूछते हैं कि और भाई क्या हाल है. गिल अपने सीनियर को रिप्लाई करते हैं और फिर दोनों खिलाड़ी बस में चढ़ने के लिए आगे बढ़ जाते हैं. भारतीय टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. दूसरे जत्थे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सहित अन्य कई खिलाड़ी रवाना होंगे जो 15 अक्टूबर की देर शाम ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट लेंगे. पहले बैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह शामिल थे.
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️