Dhanteras Shopping | Maa Lakshmi Blessings | Wealth and Prosperity | Lucky Items for Home | Festival Essentials

Last Updated:October 15, 2025, 14:16 IST
Dhanteras Shopping Special: धनतेरस के मौके पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ खास चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. इन 5 वस्तुओं को घर में लाकर आप सुख, शांति और समृद्धि बढ़ा सकते हैं. यह परंपरा घर में धन और खुशहाली बनाए रखने का प्रतीक है.
जालोर में धनतेरस का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन बाजारों में रौनक और घरों में साज-सज्जा देखने को मिलती है. लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करते हैं और शुभ खरीदारी करते हैं. परंपरा है कि इस दिन कुछ खास चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. बाजारों में महिलाओं की भीड़ और रंग-बिरंगे सामान की कतारें इस त्योहार की खास पहचान हैं. जालोर के हर घर में मां लक्ष्मी की पूजा और दीपों की रौशनी से माहौल और भी शुभ बन जाता है.

धनतेरस पर धनिया खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. जालोर में लोग मानते हैं कि धनिया सिर्फ खाने में स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसे खरीदने और घर में रखने से धन की वृद्धि होती है. पुरानी मान्यता के अनुसार, धनिया खरीदने से घर में आर्थिक समृद्धि 13 गुना बढ़ जाती है. इसलिए कई परिवार इस दिन ताजी धनिया खरीदते हैं. बाजारों में धनिया की खुशबू और रंग-बिरंगे पत्तों की कतारें इस त्योहार को और खास बना देती हैं. कई महिलाएं इसे पूजा की थाली में भी सजाकर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए रखती हैं.

हल्दी भी धनतेरस की शुभ खरीदारी में शामिल होती है. हल्दी को सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. जालोर के लोग हल्दी खरीदकर अपने घरों में रखें तो यह माना जाता है कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हल्दी की खूबसूरत पीली रंगत घर में सकारात्मक ऊर्जा भरती है. इस दिन बाजारों में हल्दी की बहुत डिमांड रहती हैं

धनतेरस पर झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. घर में साफ-सफाई और सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए यह जरूरी है. जालोर में लोग मानते हैं कि झाड़ू खरीदने और घर में रखने से मां लक्ष्मी निवास करती हैं और नकारात्मकता दूर होती है. यही कारण है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदना परंपरा बन गई है. बाजारों में रंग-बिरंगी झाड़ुओं की कतार और महिलाओं की खरीदारी की हलचल इस दिन की खास पहचान बनाती है.कई परिवार झाड़ू को पूजा के पास रखकर घर में सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं.

धनतेरस पर नमक और कौड़ी खरीदना भी शुभ माना जाता है. नमक घर में स्थिरता और सुख-शांति का प्रतीक है, जबकि कौड़ी को घर में रखने से धन वैभव और शाहीलापन आता है. जालोर के लोग इन वस्तुओं को खरीदकर अपने घरों में रखते हैं ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे. बाजारों में नमक और कौड़ी के रंग-बिरंगे पैकेटों की कतारें देखने लायक होती हैं. कई परिवार इन्हें पूजा की थाली में सजाकर घर में खुशहाली और समृद्धि सुनिश्चित करते हैं.

धनतेरस की यह परंपरा जालोर में आज भी जीवित है. पं. भानुप्रकाश दवे बततते है कि इन पांच चीजों…धनिया, हल्दी, झाड़ू, नमक और कौड़ी को खरीदने से घर में सुख, समृद्धि और बरकत आती है. यह न केवल आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है, बल्कि मानसिक और पारिवारिक शांति भी देती है. इसलिए जालोर के लोग इस दिन विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ इन वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. बाजारों में उत्सव का माहौल और दीपों की रौशनी इस दिन को और भी खास बना देती है. हर घर में मां लक्ष्मी की पूजा और सजावट से माहौल खुशियों और समृद्धि से भर जाता है.
First Published :
October 15, 2025, 14:16 IST
homerajasthan
मां लक्ष्मी नहीं जाएंगी घर से…बस धनतेरस पर खरीदें ये 5 चीजें



