Gardening Tips: गुलटीटी का पौधा बनाएगा आपके गार्डन को खास, और फूलों की खूबसूरती से भर दे हर कोना

Last Updated:October 15, 2025, 19:37 IST
गोम्फ्रेना, जिसे गुलटीटी या बैचलर बटन भी कहा जाता है, एक सुंदर और टिकाऊ फूल है जो लगभग एक महीने तक ताजे बने रहता है. अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र के किसान भी इसकी खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं। इस फूल की खासियत है कि यह आसानी से मुरझाता नहीं और फूलों से आकर्षक गुलदस्ते बनते हैं. घर के गार्डन में इसे लगाना आसान है, और नियमित सिंचाई के बाद आप इसे सजावट के लिए या मंडी में बेचकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
गोम्फ्रेना एक ऐसा फूल है जिसे एक बार लगाने के बाद यह जल्दी मुरझाता नहीं है, इसके फूल खिलने के बाद लगभग एक महीने तक ताजे बने रहते हैं. अगर आप इसे अपने घर के गार्डन में लगाते हैं, तो यह बगीचे की सुंदरता को बढ़ा देता है. गोम्फ्रेना के फूलों की कई प्रकार की वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग रंगों के फूल खिलते हैं.
अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में गोम्फ्रेना, जिसे गुलटीटी भी कहा जाता है, की खेती कर रखी है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. गुलटीटी के फूलों की खासियत यह है कि ये लगभग 10 दिनों तक मुरझाते नहीं हैं. इन फूलों से आकर्षक गुलदस्ते बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, घर में होने वाले किसी भी समारोह या फंक्शन में सजावट के लिए इनका उपयोग कर सुंदरता बढ़ाई जा सकती है. हालांकि मार्केट में यह फूल आसानी से नहीं मिलता, इसलिए अगर आप इसे अपने घर में लगाते हैं, तो यह न सिर्फ आपके गार्डन की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि जरूरत के समय फूलों के उपयोग में भी सहायक होता है.
गुलटीटी का फूल ‘बैचलर बटन’ के नाम से भी जाना जाता है। गोम्फ्रेना के पौधे में गुलाबी, बैंगनी, लाल और सफेद रंग के सजावटी फूल खिलते हैं. दिल्ली में इस फूल की सबसे अधिक मांग होती है, यह फूल बाजार में 150 से 350 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. अगर इस फूल से गुलदस्ता बनाया जाए, तो यह लगभग 10 दिनों तक खराब नहीं होता। इसी कारण इसे सजावट के लिए बेहद उपयुक्त माना जाता है.
अगर आप अपने घर के गार्डन में सजावट के लिए या फिर खेत में अच्छे मुनाफे के उद्देश्य से गुलटीटी (गोम्फ्रेना) के फूल की खेती करना चाहते हैं, तो इसे बहुत आसानी से किया जा सकता है. खेत या गार्डन में पौधा लगाने के बाद लगभग 5 से 6 दिन तक नियमित सिंचाई करनी चाहिए. अगर आपने इसे एक बीघा खेत में लगाया है, तो फूलों की तुड़ाई कर उन्हें दिल्ली की मंडी में बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, अगर आपने इसे अपने घर के गार्डन में लगाया है, तो जब इसमें फूल आ जाएं, तो उन्हें तोड़कर घर की सजावट में इस्तेमाल किया जा सकता है.
नर्सरी से गुलटीटी के पौधे लेकर अपने घर के गार्डन में लगा देने के बाद आपको इसे दोबारा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि इस फूल से आप नए पौधे खुद भी उगा सकते हैं और अपने गार्डन में लगा सकते हैं.
First Published :
October 15, 2025, 19:37 IST
homerajasthan
गोम्फ्रेना फूल की खेती से बढ़ाएं गार्डन की सुंदरता