Rajasthan
झूमर से लेकर लेजर तक… आखिर क्यों चर्चा में है बाड़मेर में लाइट्स की चमक?

बाड़मेर। रेगिस्तानी शहर बाड़मेर में दीपावली का रंग इस बार कुछ अलग ही नजर आ रहा है. रोशनी के इस महापर्व पर शहर की गलियों से लेकर बाजारों तक हर ओर एक जबरदस्त रोशनी का उत्सव दिखाई दे रहा है. इस बार की सजावट में दुकानों, मोहल्लों और बाजारों में पारंपरिक दीयों के साथ-साथ आधुनिक लाइट्स का शानदार इस्तेमाल देखने को मिला है, जिसने शहर के माहौल को पूरी तरह से बदल दिया है.