Tech

WhatsApp new feature set limit for unanswered messages you cant send if dont get reply- WhatsApp पर नहीं मिला मैसेज का जवाब तो फिर से नहीं भेज पाएंगे कोई नया मैसेज! आ रहा नया फीचर

Last Updated:October 18, 2025, 12:19 IST

WhatsApp अब स्पैम मैसेज पर रोक लगाने के लिए नया मैसेज लिमिट फीचर ला रहा है. इसमें बिज़नेस अकाउंट्स और अनजान कॉन्टैक्ट्स को सीमित संख्या में ही मैसेज भेजने की अनुमति होगी, जब तक कि सामने वाला जवाब न दे.WhatsApp पर नहीं मिला मैसेज का जवाब तो फिर से नहीं भेज पाएंगे कोई नया मैसेज!WhatsApp पर मिलेगा खास फीचर.

वॉट्सऐप दुनिया भर में अरबों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहुत पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप में आए दिन नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं ताकि इसे और आसान और बेहतर बनाया जा सके. चाहे दोस्तों से बात करनी हो, ऑफिस की ग्रुप चैट हो या किसी जरूरी जानकारी को शेयर करना हो. ये ऐप अब लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये तेज़, आसान और भरोसेमंद है.

लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें कई नए फीचर्स जैसे कम्युनिटीज, ग्रुप्स और दूसरे टूल्स आने से ऐप थोड़ा भरा हुआ दिखने लग गया है. इसकी वजह से यूज़र्स को अक्सर स्पैम मैसेज (ज्यादा या बिना मतलब के मैसेज) मिलते हैं. खासकर बिज़नेस अकाउंट्स और अनजान लोगों से.

Meta अब इस समस्या को कम करने के लिए एक नया फीचर ला रही है. इसके तहत बिज़नेस अकाउंट्स और अनजान लोग किसी को सीमित संख्या में ही मैसेज भेज पाएंगे, जब तक कि सामने वाला जवाब न दे.

उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति आपको तीन मैसेज भेजता है और आप जवाब नहीं देते, तो वो तीनों मैसेज उस लिमिट में गिने जाएंगे. लिमिट खत्म होने के बाद वो व्यक्ति और मैसेज नहीं भेज पाएगा.

लिमिट के पास आते ही मिलेगा वार्निंग मैसेजजब कोई यूज़र इस लिमिट के करीब पहुंचेगा, तो WhatsApp पर एक चेतावनी संदेश आएगा. इससे उसे पता चल जाएगा कि अब और मैसेज नहीं भेजे जा सकते.

फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि लिमिट कितने मैसेज की होगी, क्योंकि यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और अलग-अलग देशों में इसे आज़माया जा रहा है.

आम यूज़र्स पर असर नहीं पड़ेगायह लिमिट ज्यादातर बिज़नेस अकाउंट्स और स्पैम भेजने वालों के लिए होगा. आम यूज़र्स पर इसका असर नहीं पड़ेगा. WhatsApp पहले भी स्पैम पर रोक लगाने के लिए कई फीचर्स ला चुका है, जैसे एक साथ फॉरवर्ड करने वाले मैसेज की सीमा तय करना और ब्रॉडकास्ट मैसेज पर लिमिट लगाना.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

October 18, 2025, 12:16 IST

hometech

WhatsApp पर नहीं मिला मैसेज का जवाब तो फिर से नहीं भेज पाएंगे कोई नया मैसेज!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj