3 करोड़ की लग्जरी कार, 5 लाख कैश, इतनी है खेसारी लाल यादव की चल-अचल संपत्ति, पत्नी चंदा के पास लाखों का गोल्ड

Last Updated:October 18, 2025, 19:53 IST
Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने तेजस्वी प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की हाल में सदस्यता ली. खेसारी के साथ उनकी पत्नी चंदा देवी ने भी आरजेडी की सदस्यता ली. खेसारी को सारण की छपरा विधानसभा सीट से टिकट मिला है. शुक्रवार को उन्होंने नॉमिनेशन फाइल किया है.
खेसारी लाल यादव ने आरजेडी के टिकट से नॉमिनेशन फाइल किया और शनिवार को छपरा में प्रचार भी शुरू कर दिया. खेसारी ने हलफनामे में अपनी चल और अचल संपत्ति की बारे में भी बताया है. खेसारी ने अपने रियल नाम के साथ नॉमिनेशन फाइल किया है. उनका रियल नेम बहुत कम लोगों को पता होगा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @khesari_yadav)
आइए जानते हैं उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है और उनका असली नाम क्या है? खेसारी लाल यादव अब सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं हैं. वह कई बॉलीवुड गाने गा चुके हैं. हाल में आई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमार’ में ‘पनवाड़ी’ गाना गाया. इससे पहले उन्होंने ‘मालिक’ का ‘अफेयर’ गाना गाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @khesari_yadav)
खेसारी लाल यादव बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुके हैं. सपना चौधरी के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनी, तो सपना संग इवेंट में भी पार्टिसिपेट किया. इस तरह खेसारी की पॉपुलैरिटी काफी रिच है. वह सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तक सीमित नहीं है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @khesari_yadav)
खेसारी लाल यादव भोजपुरी और बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखरने के बाद पॉलिटिक्स में कदम रख चुके हैं. उन्होंने गानों और एक्टिंग के जरिए अच्छी खासी प्रॉपर्टी बनाई है, जोकि 24.81 करोड़ रुपए की है.
खेसारी लाल यादव ने चुनाव अधिकारी को नॉमिनेशन फाइल करते समय अपनी चल और अचल संपत्ति की डिटेल्स भी दी. उन्होंने शत्रुघ्न यादव के नाम से नॉमिनेशन फाइल किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास 16.89 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @khesari_yadav)
वहीं, खेसारी लाल यादव की पत्नी के पास 90.02 लाख रुपए की चल संपत्ति और 6.49 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक, खेसारी के पास 5 लाख रुपए और उनकी पत्नी चंदा के पास 2 लाख रुपए हैं. उनके पास 35 लाख रुपए की गोल्ड ज्वैलरी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @khesari_yadav)
खेसारी लाल यादव के मुताबिक, उनके पास 3 करोड़ रुपए की एक लग्जरी कार भी है. खेसारी और उनकी पत्नी चुनाव प्रचार के लिए आज से जुट गए हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @khesari_yadav)
बता दें, खेसारी लाल यादव ने 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया. उन्होंने 5 हजार से ज्यादा गाने भी गाए हैं. खेसारी के पिता का नाम मंगरू यादव है. खेसारी बचपन में दूध बेचते थे. बाद में पिता के साथ दिल्ली गए और लिट्टी चोखा बेचा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @khesari_yadav)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 18, 2025, 19:53 IST
homeentertainment
3 करोड़ की लग्जरी कार, 5 लाख कैश, इतनी है खेसारी लाल यादव की चल-अचल संपत्ति