Jaipur Diwali celebration | Operation Sindoor | BrahMos missile | Rafale aircraft | festive markets | Diwali lights

Last Updated:October 20, 2025, 11:34 IST
Jaipur Diwali Celebration: जयपुर के बाजारों में दिवाली का त्योहार ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगा. ब्रह्मोस मिसाइल और उड़ते हुए राफेल विमानों की झलक ने बाजारों की रौनक बढ़ाई. रंग-बिरंगे रोशनी, सजावट और उत्सव के माहौल ने नागरिकों और पर्यटकों के अनुभव को और भी यादगार बना दिया.
दिपावली के त्यौहार पर जयपुर के बाजारों में इस बार दिपावली की सजावट देशभक्ति के रंग में रंगी हुई हैं. चारदिवारी बाजार में खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर और भगवान श्रीराम की थीम पर स्पेशल सजावट की गई हैं, ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर खास सजावट होगी. जिसमें सेना के शोर्य से लेकर भारतीय विमानों की अद्भुत झलक देखने को मिल रही हैं. बाजार में किसी नुक्कड़ पर ‘भारत माता’ का दृश्य नजर आ रहा हैं तो कहीं ‘भारत माता’ की आकृति रोशनी से दमक रही है. दूसरी तरफ भगवान ‘श्री राम’ की थीम पर झांकियां सजी हैं.
चांदपोल बाजार के प्रवेश द्वार पर ऑपरेशन सिंदूर का संदेश देने के लिए एक 15× 45 फीट लंबा युद्धपोत जहाज सजा हैं. जिस पर 12×10 फीट का चौड़ा राफेल विमान, घूमता हुआ रडार, आकाश में दो लड़ाकू विमान उड़ाती हुई महिलाएं और ब्रह्मोस सुपरसोनिक कूज मिसाइल सजी हुई हैं, लोग इस झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहें हैं. लोग जमकर फोटोग्राफी कर इस दिपावली के पल को यादगार बना रहे हैं.
जयपुर के छोटी चौपड़ बाजार में ही ऑपरेशन सिंदूर थीम पर भारत माता की झांकी सजाई गई हों. जिसमें भारत माता के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक कूज मिसाइल को भी सजाया गया हैं, झांकी को इस तरह लाइटिंग के साथ सजाया गया हैं कि लोगों को भारत माता और ब्रह्मोस सुपरसोनिक कूज मिसाइल दूर से ही चमकती हुई नजर आ रही हैं.
ऑपरेशन सिंदूर थीम पर ही चांदपोल बाजार में बने युद्धपोत जहाज पर पर 12×10 फीट का चौड़ा राफेल विमान और घूमते हुए रडार भी अलग ही चमक बिखेर रहा हैं, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के तरह भारतीय रडारों और राफेल विमानों की अद्भुत शक्ति की झलक इन झांकियों में चमकती हुई दिखाई दे रही हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के अलावा जौहरी बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक मंच बनाया गया है, जिस पर शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति रखी गई है. हनुमान जी के कंधे पर राम और लक्ष्मण बैठे हुए हैं. जो बाजारों की सबसे खास झांकियों में से एक हैं. लोगों को यह झांकी सबसे ज्यादा पंसद आ रही हैं.
जयपुर के MI रोड़ बाजार में रामायण और अयोध्या थीम पर सजावट की गई हैं. जहां बाजार में सीता स्वयंवर और पुष्पक विमान की झांकियां सजी हैं और थोड़ी दूरी पर राम दरबार सजाया गया हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा फोटोग्राफी करने के लिए पहुंच रहें हैं.
जयपुर के चारदीवारी बाजार के छोटी चौपड़ पर खासतौर दुकान व्यापारियों अपनी अपनी दुकानों के भी खास सजावट की हैं. जिसमें छोटी चौपड़ बाजार में जयपुर के मुकुट के रूप में जाने जानी वाली इमारत हवामहल की तरह ही एक छोटा हवामहल तैयार किया हैं जो लोगों को दूर से ही दिखाई दे रहा हैं.
जयपुर के एमआई रोड बाजार में दोनों साइड में 22 हजार जापानी विशिंग लैंप थीम और पांच बत्ती पर राजस्थानी रंग के अंब्रेला से डेकोरेशन की सजावट की गई हैं, साथ ही इस बार चारदीवारी बाजार में चमचमाती लाइटिंग के साथ ग्रीन थीम पर ईको फ्रेंडली सजावट भी भी गई हैं. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
सजावट के रूप में चारदिवारी के सभी बाजारों के प्रवेश द्वार जैसे चौड़ा रास्ता के न्यू शगेट, सांगानेरी गेट, त्रिपोलिया गेट, अजमेरी गेट और सूरजपोल गेट को भी गुलाबी लाल रंगीन लाइटों से सजाया गया है, साथ ही हर बड़े बाजार के अंदर स्थित छोटे-छोटे बाजार जैसे इंदिरा बाजार, बाबू बाजार, जंयती बाजार जैसे सभी बाजारों में अलग-अलग थीम की सजावट देखने देख सकते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के अलावा बाजारों में जयपुर के प्राचीन मंदिरों की झांकियां भी इस बार खासतौर पर सजाई गई हैं. जौहरी बाजार सहित सभी बाजारों में जयपुर के कई प्राचीन मंदिरों की झांकियां सजी हुई हैं, मंदिरों की झांकियों के अलावा मुख्य बाजारों में पर्यटकों के लिए सेल्फी पॉइंट भी सजाएं गए हैं. आगामी 2 दिन तक लगातार जयपुर के बाजारों में लाइटिंग का स्विच ऑन रहेगा. ताकि लोग दिपावली के बाद गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज तक सजावट को देख सकें.
First Published :
October 20, 2025, 11:34 IST
homerajasthan
जयपुर की दिवाली हुई खास! ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगे बाजार