Diwali News Hindi: Australia PM Diwali Celebration News- दुनिया दे रही दिवाली की बधाई ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से आया खास मैसेज

Last Updated:October 20, 2025, 13:15 IST
Diwali Wishes: दुनिया भर में दिवाली की रौनक छाई हुई है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और सिंगापुर के प्रधानमंत्रियों ने लोगों को शुभकामनाएं दीं, और कहा कि यह पर्व आशा, एकता और अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
दिवाली, यानी रोशनी का त्योहार, इस बार भी पूरी दुनिया में उत्साह और एकता का संदेश लेकर आया. भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों और स्थानीय समुदायों के बीच भी यह त्योहार बड़े जोश से मनाया जा रहा है. इसी मौके पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के प्रधानमंत्रियों ने लोगों को शुभकामनाएं दीं, और दिवाली के असली अर्थ- ‘अंधकार पर प्रकाश, निराशा पर आशा और बुराई पर अच्छाई की जीत’ को याद किया.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ‘मैं सभी को बहुत-बहुत शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. जैसे आप सब रोशनी के इस महान पर्व को मना रहे हैं, यह समय आपके जीवन को उजाला और आशा से भर दे. उन्होंने कहा कि दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि एक ऐसा अवसर है जो लोगों को एकता, उम्मीद और नई शुरुआत की प्रेरणा देता है. भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने भी इस अवसर पर शानदार दिवाली समारोह आयोजित किया.