1 रुपये का शेयर पहुंचा 247 के पार, सालभर में 1 लाख के बना दिए 2.4 करोड़, भला ऐसा क्या काम करती है ये कंपनी

Last Updated:August 07, 2025, 11:35 IST
Multibagger Stock Return : अगर आप भी किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो एलीटकॉन इंटरनेशनल आपकी तलाश पूरी कर सकता है. इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले 52 सप्ताह में ही अपने निवेशकों का पैसा 247 गुना कर दिया है. यानी एक लाख रुपये लगाने वाला आज 2.47 करोड़ रुपये का मालिक बन चुका है.
एलीटकॉन इंटरनेशनल एक एफएमसीजी कंपनी है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार के निवेशकों की नजर हमेशा ऐसे स्टॉक की तलाश में रहती है, जो उनके मामूली इनवेस्टमेंट को भी करोड़ों में बदल दे. अगर आप भी किसी ऐसे ही जादुई स्टॉक की ताक में बैठे हैं तो एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) आपकी तलाश को पूरी कर सकता है. इस स्टॉक ने महज एक साल के भीतर ही अपने निवेशकों का पैसा करीब ढाई सौ गुना (250) तक बढ़ा दिया है. इस स्टॉक में लाख रुपये लगाने वाला भी आज डबल करोड़पति है.
Elitecon International के स्टॉक के प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 15 दिनों में यह अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुका है. इस दौरान 45 दिनों में से 30 दिन तो इसने अपर सर्किट लगाया है. स्टॉक के भाव को देखें तो पिछले 52 सप्ताह में इसका सबसे कम भाव 1.10 रुपये प्रति शेयर रहा है. लेकिन, अब यह 247 रुपये के भाव से भी ऊपर चल रहा है. इसका मतलब है कि स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 247 गुना का फायदा दिया है, वह भी महज सालभर के भीतर.
आज भी सुबह 5 फीसदी का उछालएलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में आई तेजी की बात करें तो यह गुरुवार सुबह भी 5 फीसदी के उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा था. एक समय 1 रुपये के आसपास रहने वाला इसका भाव आज 247.30 रुपये पर पहुंच गया है. यह स्टॉक का रिकॉर्ड हाई लेवल भी है और 52 हफ्ते का सबसे ज्यादा भाव भी. इस स्टॉक ने एक महीने के भीतर 178 फीसदी तो 6 महीने में 1,200 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. सालभर की बात करें तो इसमें 20 हजार फीसदी से भी तगड़ा रिटर्न मिल चुका है.
सालभर में 1 लाख के कितने हुएकंपनी के स्टॉक में आई तेजी की बात करें तो अगर किसी ने इसके आल टाइम लो रहने पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 2.40 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती. पिछले 52 सप्ताह में इस कंपनी के शेयर का सबसे निचला भाव 1.10 रुपये रहा था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 39,530 करोड़ रुपये है. इसका मतलब है कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है और किसी लार्ज कैप कंपनी का इस तरह मल्टीबैगर बनना निवेशकों के साथ एक्सपर्ट को भी चौंकाने वाला है.
क्यों इतना जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा स्टॉकइस स्टॉक के जबरदस्त प्रदर्शन करने के पीछे इसकी प्रमोटर्स होल्डिंग और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बहुत मायने रखती है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जहां 59.5 फीसदी है, वहीं विदेशी निवेशकों का 38.26 फीसदी हिस्सा है. इससे निवेशकों में स्टॉक और कंपनी को लेकर भरोसा बढ़ता है. यही वजह है कि इसके स्टॉक में पिछले सालभर से लगातार तेजी बनी हुई है.
क्या काम करती है कंपनीएलीटकॉन इंटरनेशनल की स्थापना साल 1987 में हुई थी और यह तंबाकू प्रोडक्ट बनाती है. यह एक एफएमसीजी कंपनी है और इसका भारत सहित यूएई, सिंगापुर, हांगकांग और यूके सहित यूरोप के कई अन्य देशों में भी कारोबार है. कंपनी ने हाल में ही दुबई की लीडिंग एफएमसीजी कंपनी प्राइम प्लेज स्पाइसेस ट्रेडिंग का अधिग्रहण किया है. इस सौदे के बाद कंपनी की ग्लोबल पहुंच और ज्यादा बढ़ गई है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Pramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 07, 2025, 11:35 IST
homebusiness
1 रुपये का शेयर पहुंचा 247 के पार, सालभर में 1 लाख के बना दिए 2.4 करोड़



