AirPods 4 AirPods Pro 2 AirPods Pro 3 Pro live translation how to use this feature without disturbance- किसी भी भाषा को कानों में ही ट्रांसलेट कर देंगे ये दमदार ऐपल Airpods, इस्तेमाल करना एकदम आसान, जानिए तरीका

ऐपल ने अपने बड़े इवेंट में आईफोन 17 के साथ नए AirPods Pro 3 को भी पेश किया है. वैसे तो इस इयरबड्स में कई खास फीचर्स हैं, लेकिन इसमें एक बड़ा और बेहद काम का फीचर पेश किया गया है. कंपनी ने नए ईयरबड्स में Live Translation फीचर दिया है. इसकी मदद से आप आसानी से उन लोगों से भी बातचीत कर सकते हैं, जो आपकी भाषा नहीं बोलते. ये फीचर अभी तक सिर्फ डेमो में ही दिखा था, लेकिन अब यह असल में आपके लिए उपलब्ध है.
Live Translation का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास iOS 26 का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए और आपके iPhone में ऐपल इंटेलिजेंस एक्टिव होना ज़रूरी है. साथ ही, आपको Apple Translate ऐप भी इंस्टॉल करनी होगी. इसके बाद आपका सेटअप तैयार है.
कैसे करें Live Translation का इस्तेमाल?अपने iPhone पर Apple Translate ऐप खोलें और स्क्रीन के नीचे दाईं ओर दिए गए ‘Live’ पैनल पर जाएं.
यहां से आप बातचीत शुरू कर सकते हैं और रियल-टाइम ट्रांसलेशन स्क्रीन पर देख पाएंगे.
इसमें आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं, जैसे Spanish, French, German, Portuguese और English, जिसके बाद ऐप आपकी और आपके पार्टनर की बातचीत को तुरंत ट्रांसलेट कर देगा.
AirPods से Live Translationएयरपॉड्स से इस फीचर का इस्तेमाल करना और भी आसान है.
AirPods की स्टेम पर लंबा प्रेस करें, चाइम (आवाज़) सुनते ही बातचीत शुरू करें.
अगर दोनों लोगों के पास AirPods हैं, तो आपको फोन की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी. Live Translation सीधे AirPods में काम करेगा.
अगर केवल एक व्यक्ति के पास AirPods हैं, तो दूसरा व्यक्ति ट्रांसलेशन के लिए iPhone स्क्रीन पर देख सकता है.
ये फीचर अभी AirPods 4, AirPods Pro 2 और नए AirPods Pro 3 पर उपलब्ध है. आने वाले अपडेट्स में और भाषाओं का सपोर्ट जोड़ा जाएगा, जिससे यह फीचर और भी काम का साबित हो जाएगा.



