Oppo Find X8 Pro at more than 10000 rupees discount on croma best deal online on mobile phone, ₹10000 से भी सस्ते में मिलने लगा ओप्पो का ये पॉपुलर फोन, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

Last Updated:October 28, 2025, 07:06 IST
Oppo Find X8 Pro पर ₹13,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप ओप्पो के फैन हैं और कोई फोन सस्ते में खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए इस प्रीमियम स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और शानदार कैमरा डिटेल्स…
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है. ओप्पो फाइंड X8 Pro पर इस समय क्रोमा वेबसाइट पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है. नई ओप्पो फाइंड X9 सीरीज़ के लॉन्च से पहले कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. Photo:

Oppo Find X8 Pro की कीमत भारत में लॉन्च के समय ₹99,999 रखी गई थी. लेकिन अब Croma की वेबसाइट पर यह फोन सिर्फ ₹86,999 में उपलब्ध है. Photo:

यानी आपको ₹13,000 का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप एक प्रीमियम कैमरा फोन या पावरफुल परफॉर्मेंस वाला मोबाइल लेना चाहते हैं, तो यह डील बेहतरीन साबित हो सकती है. Photo:

कैसे हैं Oppo Find X8 Pro के फीचर्स? Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी डिस्प्ले साफ दिखाई देता है. Photo:

फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है, जो इसे सुपरफास्ट बनाता है. पावर के लिए इसमें 5910mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है. Photo:

ओप्पो फाइंड X8 Pro का कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी खासियत है. फोन के पीछे चार कैमरे हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT808 मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) के साथ है. Photo:

इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX858 सेंसर (6x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल ज़ूम) और 50 मेगापिक्सल का Samsung अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Photo: CNBCTV18

ये कहना गलत नहीं होगा कि Oppo Find X8 Pro एक स्टाइलिश, पावरफुल और कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन है. अगर आप एक फ्लैगशिप मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं और बेहतर कीमत में लेना चाहते हैं, तो Croma का यह ऑफर एक परफेक्ट डील हो सकती है. Photo:
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 28, 2025, 07:06 IST
hometech
₹10000 से भी सस्ते में मिलने लगा ओप्पो का ये पॉपुलर फोन, खरीदने की लगी भीड़



