‘थामा’ का नहीं थम रहा तूफान, बॉक्स ऑफिस पर हो रही मोटी कमाई, 10 दिनों में फिल्म ने किया इतने करोड़ का बिजनेस

Last Updated:October 31, 2025, 05:58 IST
Thamma box office collection day 10: आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ अपने दूसरे हफ्ते में भी मजबूती से टिकी हुई है. इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है.
ख़बरें फटाफट
100 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है थामा.नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर थामा 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने भारत में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मैडॉक की यह पांचवीं फिल्म है और रिलीज के बाद से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी फिल्म का हिस्सा हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अब तक आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा ने कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ‘थामा’ ने गुरुवार को भारत में अनुमानित 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसका कुल घरेलू कलेक्शन अब तक 108.25 करोड़ हो गया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ की शानदार कमाई की थी. तीन दिनों में ‘थामा’ ने 55.6 करोड़ और सातवें दिन तक 95.6 करोड़ कमा लिए थे.
बॉक्स ऑफिस पर हर रोज हो रही कमाई
फिल्म ने मंगलवार यानी 8वें दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया और 5.75 करोड़ की कमाई की, लेकिन बुधवार को गिरावट आई और कलेक्शन 3.65 करोड़ पर आ गया. इसके बावजूद ‘थामा’ ने फ्रेंचाइजी की पिछली सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. हालांकि, ‘स्त्री 2’ के 597.99 करोड़ के घरेलू कलेक्शन को पार करना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ‘थामा’ 143.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
फिल्म की सक्सेस से गदगद हुए आयुष्मान
हाल ही में आयुष्मान खुराना ने ANI से ‘थामा’ की सफलता पर बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. जनता का प्यार ही सबसे बड़ी मान्यता है. मेरे लिए यह मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है और उम्मीद है कि यह मेरी सबसे बड़ी फिल्म भी बनेगी. उन्होंने आगे कहा, ‘एक अभिनेता के तौर पर मुझे इसकी स्क्रिप्ट बेहद रोमांचक लगी. जो कुछ भी अब हो रहा है, वह मेरे लिए केक पर चेरी जैसा है.
‘भेड़िया 2’ में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना
आयुष्मान ने फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘भेड़िया 2’ के बारे में भी बात की और कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं यह देखने के लिए कि इस यूनिवर्स के अलग-अलग किरदार आने वाली फिल्मों में कैसे मिलेंगे और आपस में टकराएंगे.
मैडॉक फिल्म्स ने क्रिएट किया यूनिवर्स
बताते चलें कि ‘थामा’ को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. यह फिल्म ‘स्त्री’ (2018), ‘भेड़िया’ (2022), ‘मुंज्या’ (2024) और ‘स्त्री 2’ (2024) के बाद इस यूनिवर्स की अगली कड़ी है. इसकी कहानी एक पत्रकार आलोक (आयुष्मान) की है, जो जंगल में एक रहस्यमयी महिला ताड़का (रश्मिका) से मिलता है. ताड़का उसे बेतालों की दुनिया से परिचित कराती है. थामा के बाद यह यूनिवर्स और ‘भेड़िया 2’ के साथ आगे बढ़ेगा. फिल्म वरुण धवन और शक्ति शालिनी लीड किरदारों में होंगे, जबकि अनीत पड्डा भी इसमें नजर आएंगी.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 31, 2025, 05:58 IST
homeentertainment
‘थामा’ का नहीं थम रहा तूफान, फिल्म ने किया इतने करोड़ का बिजनेस



