जयपुर हादसे को 24 घंटे भी नहीं बीते, फिर हो गया नया कांड… बाल-बाल बचे पूर्व IAS, मच गया हड़कंप!

Last Updated:November 04, 2025, 16:54 IST
Jaipur Accident : जयपुर में हरमाड़ा हादसे के 24 घंटे बाद फिर लापरवाही उजागर हुई जब पंजाब रोडवेज की बस ने पूर्व IAS अधिकारी अशोक संपतराम की कार को टक्कर मार दी. IAS की पत्नी सिमरत कौर ने खुद बस रोककर ड्राइवर से चाबी छीनी, लेकिन पुलिस आधे घंटे तक नहीं पहुंची. हादसे ने सरकार के निर्देशों के बाद भी सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए.
जयपुर. हरमाड़ा के दर्दनाक हादसे को बीते अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि राजधानी जयपुर में एक बार फिर गंभीर सड़क लापरवाही सामने आ गई. मंगलवार को बिरला मंदिर चौराहे के पास तख्तेशाही रोड पर पंजाब रोडवेज की बस ने पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक संपतराम की फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह एक बड़ा हादसा बन सकता था. इस घटना ने फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद भी सड़क सुरक्षा को लेकर सिस्टम कितना गंभीर है.
पूर्व IAS अधिकारी अशोक संपतराम हाल ही में स्वास्थ्य समस्या के कारण संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती थे. मंगलवार को उनकी पत्नी सिमरत कौर और ड्राइवर उन्हें अस्पताल से घर लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान आगे जा रही पंजाब रोडवेज की तीन बसों में से एक बस ने अचानक कार को साइड से दबाते हुए टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे सभी लोग घबरा गए.
बस चालक को रोका, फिर भी नहीं पहुंची पुलिस टीमघटना के बाद बस चालक मौके से आगे बढ़ने लगा, लेकिन सिमरत कौर ने तुरंत कार से उतरकर दौड़ते हुए बस को रोका और ड्राइवर से चाबी छीन ली. उन्होंने तुरंत ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को कई बार कॉल किया, लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची. सिमरत कौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “एक दिन पहले ही राज्य में बड़ा हादसा हुआ है, मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सड़क सुरक्षा पर सख्त रहने के निर्देश दिए हैं, फिर भी राजधानी में इतनी लापरवाही है- यह चिंता का विषय है.”
सिस्टम की सुस्ती पर उठे सवालसिमरत कौर ने बताया कि वह अपने पति को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर घर ला रही थीं और रास्ते में हर सावधानी बरत रही थीं ताकि उन्हें कोई झटका न लगे, लेकिन बस चालक की लापरवाही ने सबको डरा दिया. वरिष्ठ अधिकारियों को फोन करने के बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस को जब्त कर ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ शुरू की. सिमरत कौर ने कहा कि उन्हें किसी नुकसान की भरपाई नहीं चाहिए, लेकिन सिस्टम की सुस्ती और संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 16:36 IST
homerajasthan
हादसे को 24 घंटे भी नहीं बीते, फिर हो गया नया कांड… बाल-बाल बचे पूर्व IAS



