Entertainment
ऐ दोस्त तू बेईमान है… भरी महफिल में विनोद मेहरा को छेड़ रहीं रेखा, गाने में घमंड से चूर होकर नाचीं

रेखा और विनोद मेहरा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. कहते हैं कि ऑनस्क्रीन ही नहीं, दोनों की ऑफस्क्रीन भी जोड़ी कमाल थी. दोनों काम के दौरान एक दूसरे कि प्यार में गिरफ्त हो गए थे. हालांकि आगे चलकर ये रिश्ता चूर चूर हो गया. खैर आज आपको सुनाते हैं प्यार की जीत फिल्म का वो गाना, जिसमें रेखा का रौबिला अंदाज देखने को मिलता है. वह विनोद खन्ना के किरदार से शिकायत करती हैं. भरी महफिल में गाना गाती हैं ‘ए दोस्त तू बेईमान है’. ये गाना इसलिए भी खास है क्योंकि रेखा जबरदस्त डांस करती हैं. आशा भोसले की आवाज का जादू इस गाने को हिट करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
ऐ दोस्त तू बेईमान है… भरी महफिल में विनोद मेहरा को छेड़ रहीं रेखा



