Pushkar Kartik Purnima 2025 Maha Snan News

Last Updated:November 05, 2025, 13:23 IST
Pushkar Kartik Purnima 2025: पुष्कर मेले में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया. पुरोहितों के अनुसार यह स्नान चार धाम की यात्रा से भी अधिक पुण्यदायी है. भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम घाटों पर तैनात हैं.
ख़बरें फटाफट
अशोक सिंह भाटी.अजमेर. विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आज कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान किया जा रहा है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. पुरोहितों का कहना है कि यह स्नान चार धाम की यात्रा से भी अधिक पुण्यदायी है. मान्यता है कि इस दिन पुष्कर सरोवर में स्नान न करने पर सभी तीर्थ यात्राएं अधूरी रह जाती हैं.
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पंच तीर्थ यात्रा का अंतिम चरण होता है. यह माना जाता है कि आज के दिन जगत पिता ब्रह्मा, देवी-देवता और ऋषि-मुनि सभी पुष्कर सरोवर पर उपस्थित रहते हैं. श्रद्धालु इस दिन स्नान कर अपने पापों और दुखों से मुक्ति पाने की कामना करते हैं और परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.
धार्मिक परंपरा और मान्यतास्थानीय पुरोहितों ने बताया कि पुष्कर सरोवर को “तीर्थों का राजा” कहा गया है. पौराणिक कथा के अनुसार, ब्रह्मा जी ने इसी स्थान पर यज्ञ किया था, जिसके बाद यह परंपरा आज तक चली आ रही है. ऐसा कहा जाता है कि यहां स्नान करने से पापों का नाश होता है, दरिद्रता और रोग दूर होते हैं, और व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य का आगमन होता है.
आसपास के पवित्र पर्वतों से आने वाला जल पुष्कर सरोवर में एकत्र होता है, जिसे अत्यंत पवित्र माना जाता है.
श्रद्धालुओं का सैलाब और सुरक्षा व्यवस्थाआज के दिन लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से पुष्कर पहुंचे हैं, जिन्होंने सरोवर के 52 घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. इंद्रदेव की मेहरबानी से इस बार सरोवर में पर्याप्त जल भरा हुआ है, जिससे सभी घाट जलमग्न हैं और श्रद्धालुओं को स्नान में सुविधा हुई है.
भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें हर घाट पर तैनात की गई हैं. प्रशासन ने संपूर्ण क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है ताकि स्नान पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.
संवाददाता की रिपोर्टहमारे संवाददाता अशोक सिंह भाटी ने पुष्कर से रिपोर्ट करते हुए बताया कि आज सरोवर के हर घाट पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. “यह दिन जीवन में एक बार अवश्य आना चाहिए,” एक श्रद्धालु ने कहा, “क्योंकि यहां का वातावरण अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा होता है.”
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 13:21 IST
पुष्कर कार्तिक पूर्णिमा का महास्नान, चार धाम की यात्रा से भी है बड़ा…



