‘काल त्रिघोरी’ का ट्रेलर लॉन्च, हॉरर-थ्रिलर में दिखा सस्पेंस, मिथ और डर का माहौल, रूह कंपा देने वाला है हर सीन

Last Updated:November 05, 2025, 20:11 IST
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ की रिलीज के बाद एक और हॉरर थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म का नाम ‘काल त्रिघोरी’ है. फिल्म में अरबाज खान, मुग्धा गोडसे, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर जैसे बड़े कलकार हैं. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अरबाज खान-मुग्धा गोडसे की हॉरर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च.
मुंबई. बीते कुछ सालों में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. ‘भूल भुलैया’,’स्त्री’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों ने ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाई है. दिवाली रिलीज हुई ‘थामा’ क्रेज अभी तक ऑडियंस पर चढ़ा हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. इस बीच एक हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अरबाज खान, महेश मांजरेकर मुग्धा गोडसे, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव और राजेश शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं.
‘काल त्रिघोरी’ के ट्रेलर की शुरुआत आदित्य श्रीवास्तव के किरदार से होती है, जो ‘काल त्रिघोरी’ को इंट्रोड्यूस करवाता है. आदित्य कहते हैं कि काल त्रिघोरी 100 साल में एक बार आता है. राजेश शर्मा एक प्रोफेसर के किरदार में है, जो काल त्रिघोरी के बारे में जानते हैं. वहीं, मुग्धा गोडसे एक पत्रकार हैं, जो प्रोफेसर से काल त्रिघोरी के बारे में पूछती है.
आदित्य, अरबाज खान को बताते हैं कि आत्माएं होती हैं और बिल्ली आत्माएं देख लेती हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में डरावना म्युजिक सुनाई देता है. ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, आदित्य की पत्नी के किरदार में हैं. ट्रेलर एक डरावनी दुनिया की झलक दिखाता है, जहां प्राचीन श्राप, दंतकथाएं और मानवीय भय आपस में उलझ जाते हैं.
अरबाज खान ने बताया नया एक्सपीरिएंस
इसमें एक रहस्यमयी हवेली, एक डरवानी वूडू गुड़िया, एक काली बिल्ली और एक प्राचीन मिथक को दिखाया गया है जो एक दुर्लभ खगोलीय घटना के दौरान जीवित हो उठता है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अरबाज़ ख़ान ने कहा, “मुझे लगता है कि यह फिल्म नितिन सर की कल्पना और उनके निर्देशन का नतीजा है. उन्होंने मेरे किरदार को जिस तरह से गढ़ा है, वह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था.”
ऋतुपर्णा सेनगुप्ता के लिए बिल्कुल नया जॉनर
अरबाज खान ने आगे कहा, “मैंने पहले कभी सच में हॉरर फिल्म नहीं की. कुछ फिल्में गलती से हॉरर बन गई होंगी , लेकिन जानबूझकर नहीं.” वहीं, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता कहती हैं, “मैंने पहले भी कई मजबूत किरदार निभाए हैं, लेकिन यह मेरे लिए एक बिल्कुल नया जॉनर था. मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं चुनना चाहती हूं जो मुझे चुनौती दें और मेरे अभिनय की सीमाएं आगे बढ़ाएं. यह फिल्म मेरे लिए वैसा ही अनुभव थी.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 05, 2025, 20:31 IST
homeentertainment
‘काल त्रिघोरी’ का ट्रेलर आउट, हॉरर-थ्रिलर में दिखा सस्पेंस, मिथ और डर का माहौल



