Ground Report: यमराज मिल सकते है! हादसों से भरा पाली, यहां एक गलती और जिंदगी खत्म- जानें क्यों बना यह डेथ जोन

Last Updated:November 11, 2025, 12:08 IST
Ground Report: पाली शहर का एक मोहल्ला हादसों के लिए बदनाम हो चुका है. तंग गलियां, टूटे रास्ते और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से यहां आए दिन हादसे होते हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुधार और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं. यहां चलना भी खतरे से खाली नहीं.
पाली. राजस्थान के पाली का एक ऐसा मोहल्ला जिसका नाम भले ही इंद्रा कॉलोनी हो मगर यहां आपकी मुलाकात कभी भी यमराज से हो सकती है. अगर इस मोहल्ले में आप है तो नजरो को सामने नही बल्कि झुकाए चलियेगा नही तो आपके साथ कोई हादसा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाली के इंद्रा कॉलोनी में नाली का गंदा पानी एक गली में 4 फीट गहरे गड्डे में एकत्रित हो रहा है. इस गड्डे में आपका ध्यान नही गया और गिर गए तो हो सकता है. आपकी जान भी जा सकती है. यहां पर एक बच्चा खेलते खेलते गड्डे में गिर गया था. जिसका ध्यान लगते ही मोहल्ले के लोगो ने समय रहते निकाल दिया नही तो उस बच्चे की डूबने से मौत हो सकती थी.
यह समस्रूया आज से नही बल्कि पिछले चार से पांच सालों से बनी हुई है, मगर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे.
4 फीट का गड्डा बन रहा मौत का कारण पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी में नाली का गंदा पानी एक गली में 4 फीट गहरे गड्ढे में इकठ्ठा हो रहा है. चार-पांच साल से समस्या बनी हुई है. परेशान क्षेत्रवासियों ने विरोध जताते हुए समाधान की मांग की. क्षेत्रवासियों का कहना है कि इसको लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. स्थिति यह है कि इस गहरे गड्ढे में एक बार बच्चा गिर गया था. समय रहते निकाल दिया वर्ना डूब जाता और बड़ा हादसा हो सकता था.
मच्छर भी पनप रहे और गिरने का भी खतरा पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी चौराहे पर शिव मंदिर की सामने वाली गली से इंद्रा कॉलोनी विस्तार की तरफ जाने वाली गली में यह हालात लंबे समय से है. क्षेत्र की रहने वाली महिला कौशल्या जाट बताती है कि नाला की समस्या से पिछले लंबे समय से परेशान हैं. मच्छर पनप रहे हैं. बच्चों के गिरने का डर भी बना रहता है लेकिन नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है. आखिर हम किसको अपनी समस्या बताए.
कुछ दिन पहले गिर चुका एक बच्चा क्षेत्रवासियों की माने तो यहां करीब चार फीट गहरा गड्ढा हो रखा है. कुछ दिन पहले ही बच्चा गिर गया था. जिसे समय पर निकाल दिया वरना बड़ा हादसा हो जाता. मामले में क्षेत्र के क्षेत्र के अणदाराम देवासी का कहना है कि नाला जगह-जगह से ब्लॉक हो रखा है. ऐसे में गंदा पानी पिछले चार-पांच साल से यही पर एकत्रित हो रहा है. कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा. आखिर हम अब परेशान हो गए है कि किसको अपनी परेशानी बताए क्योंकि कोई सुनवाई नही हो रही है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
First Published :
November 11, 2025, 12:08 IST
homerajasthan
हादसों से भरा पाली का इलाका! यहां एक गलती और जिंदगी खत्म- बना यह डेथ जोन



