Health
Black Food Benefits Black Berry Kale Angur Kale til Black Rice black pepper neer


काले अंगूर (Black Grapes) – काले अंगूर एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. काले अंगूर का सेवन डायबिटीज़, हार्ट से जुड़ी समस्याएं, अल्ज़ाइमर, पार्किंसंस जैसी बीमारियों से बचाव करता है. यह बीमारी तेजी से ठीक करने में भी मदद करता है.

काले जामुन (Black Berry) – ब्लैक बैरी यानी काले जामुन को दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. यह डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी काफी मदद करता है. इसे नियमित रुप से खाने पर शरीर की इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है. महिलाओ के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है.

काले तिल (Black Til) – काले तिल के फायदों को देखते हुए इसका सेवन अब काफी बढ़ गया है. काला तिल कार्डियोवस्कुलर हेल्थ और हाई बीपी जैसी समस्या के लिए अच्छा घरेलू उपचार है. यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

काले अंजीर (Black Fig) – अंजीर का स्वाद तो आपने लिया ही होगा. सामान्य अंजीर की तरह काले अंजीर भी काफी फायदा पहुंचाते हैं. यह वजन को कम करते हैं. इसमें मौजूद विशेष घटक कैंसर सेल्स से लड़ने में भी मदद करते हैं. यह बीपी की समस्या में भी फायदा पहुंचाते हैं.

काली मिर्च (Black Pepper) – घर के किचन के महत्वपूर्ण मसालों में से एक काली मिर्च गुणों से भरपूर है. यह शरीर के अंदर पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब करने में मदद करती है. यह हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है. यह सूजन से लड़ने में भी मदद करती है.

काले चावल (Black Rice) – हम खाने में सफेद चावलों का प्रयोग करते हैं लेकिन काले चावल किसी पौष्टिक अनाज से भी ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं. यह पेट से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है. काले चावल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं. शुगर पेशेंट के लिए भी ये फायदेमंद हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Food, Healthy food, Lifestyle