Mahek chahal and ridhima pandit confirms for ekta kapoor Naagin 6 pr

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘नागिन’ का अगला सीजन जल्द लॉन्च होने वाला है. हाल ही में जब एकता ने जब ‘नागिन 6’ (Naagin 6) बनाने का ऐलान किया था तो इस सीजन की एक्ट्रेस के नाम को लेकर एक हिंट भी दे दिया था. एकता ने बताया था कि इस सीजन में M वर्ड से नामवाली एक्ट्रेस लीड करेगी. एकता के इस हिंट के साथ ही अलग-अलग नामों पर कयास लगाए जाने लगे. किसी ने महिमा मकवाना कहा तो किसी ने मधुरिमा तुली तो किसी ने महक चहल. शो के फैंस जानना चाहते थे कि अगली एक्ट्रेस कौन होगी ? अब इस सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया है.
‘नागिन 6’ को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले सीजन के लिए महक चहल और रिद्धिमा पंडित की एंट्री हो चुकी है. महक चहल को शायद आप अभी भूले नहीं होंगे. रोहित शेट्टी के रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में महक एक दमदार कंटेस्टेंट बनकर सामने आई थीं जबकि रिद्धिमा पंडित को फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में देखा गया था.
इससे पहले के ‘नागिन’ सीरीज में मौनी रॉय, रश्मि देसाई,निया शर्मा, अदा खान, सुरभि चांदना, जैस्मिन भसीन, हिना खान और करिश्मा तन्ना लीड एक्ट्रेस के तौर पर दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं. अब बारी महक चहल और रिद्धिमा पंडित की है.

रिद्धिमा पंडित अब ‘नागिन 6’ का हिस्सा होंगी. (फोटो साभार: ridhimapandit/Instagram)
ये भी पढ़िए-प्रियंका चोपड़ा के हस्बैंड निक जोनस कर सकते हैं बॉलीवुड में एंट्री, बस इस बात का है इंतजार!
एकता कपूर अगले साल 6 जनवरी से ‘नागिन 6’ को शुरू करने वाली हैं. इस फ्रेंचाइजी का पिछला सीजन दर्शकों को अपनी तरफ खींच पाने में असफल रहा था. इसलिए एकता इस सीजन को भी पिछले सफल सीजन की तरह बनाने की कोशिश में जुटी हैं. देखना होगा कि ‘खतरों की खिलाड़ी’ में खतरनाक स्टंट करने वाली महक चहल और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में धमाका करने वाली रिद्धिमा पंडित किस तरह दुश्मनों का खात्मा करते हुए दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ekta kapoor, Naagin, RIDHIMA PANDIT