बेमौसम बारिश ने मटर और हरी सब्जियों को आम आदमी की थाली से किया दूर…आसमान छू रही कीमतें!

Last Updated:November 17, 2025, 20:49 IST
सीकर और आसपास के क्षेत्रों में मटर सहित कई हरी सब्जियों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. थोक और खुदरा बाजार में मटर के भाव 180-240 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जबकि अन्य सब्जियों जैसे आलू, पालक, हरी मैथी, हरी मिर्च और टमाटर के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. व्यापारियों के अनुसार, अक्टूबर–नवंबर की बारिश और मौसम में बदलाव ने मटर की शुरुआती फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ और बाजार में आवक घट गई.
बेमौसम बारिश और लगातार बिगड़ते मौसम चक्र का असर अब आम आदमी की थाली पर साफ नजर आने लगा है. सर्दियों के सीजन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जियों में शामिल हरी मटर इस बार महंगाई का नया रिकॉर्ड बना चुकी है. हाल यह है कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े के बाद मटर के थोक भाव अनार और सेब से भी ज्यादा हो गए हैं. इसका सीधा असर आम परिवारों की रसोई पर पड़ रहा है। लगातार बढ़ते दामों के कारण यह थाली से लगभग गायब हो गई है. सीकर थोक मंडी में मटर के दाम 180 से 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.

इसका नतीजा यह है कि पालक, मैथी जैसी अधिकांश हरी सब्जियां आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं. सब्जी व्यापारियों के अनुसार, इस बार अक्टूबर–नवंबर में हुई बारिश ने खेतों में खड़ी मटर की शुरुआती फसल को नुकसान पहुंचाया है. कई जिलों में 30 से 40 प्रतिशत तक उत्पादन प्रभावित हुआ है. उत्पादन कम होने की वजह से बाजार में आवक घट गई है. सामान्य तौर पर, जहां रोजाना मंडी में 20-40 क्विंटल मटर की आवक होती है, वहीं इन दिनों यह घटकर 10 क्विंटल रह गई है.

व्यापारियों के अनुसार, स्थानीय स्तर पर मटर की नई फसल आने में 15 से 20 दिन और लगेंगे। ऐसे में अगले सप्ताह तक कीमतें तेज रहने की आशंका है. किसानों का कहना है कि बारिश से फसल में जलभराव और कीट रोग बढ़ गए हैं, जिससे पैदावार कम हुई है. कई खेतों में पौधे सड़ गए हैं। जिन क्षेत्रों में फसल बची भी है, वहां दाना छोटा और हल्का है. ऐसे में, सीकर क्षेत्र में उगी मटर की फसल को समय लगने के कारण आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी.
Add as Preferred Source on Google

सब्जी व्यापारियों के अनुसार, केवल मटर ही नहीं, अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. अभी आलू (पुराना) 20 से 25 रुपए, आलू (नया) 60 से 65 रुपए, पालक 60 से 80 रुपए, हरी मैथी 70 से 80 रुपए, हरी मिर्च 40 से 60 रुपए, मूली 20 से 30 रुपए, लौकी 40 से 50 रुपए, बैंगन 80 से 100 रुपए, खीरा 45 से 50 रुपए, नींबू 70 से 80 रुपए और टमाटर के खुदरा भाव 60 से 70 रुपए चल रहे हैं.
First Published :
November 17, 2025, 20:49 IST
homerajasthan
सीकर मंडी में मटर-सब्जियों के आसमान छूते दाम से आम आदमी परेशान



