Rajasthan gold price today | Rajasthan silver rate | Udaipur gold rate | Udaipur Gold Silver Price | gold silver market Rajasthan

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को फिर एक बार दोनों धातुओं के भाव नीचे आए. चांदी में करीब ₹3,000 प्रति किलो और सोने में लगभग ₹1,200 प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई.इस गिरावट के बाद निवेशकों और आम खरीदारों दोनों के लिए बाजार थोड़े अनुकूल नजर आ रहा है.
उदयपुर में बुधवार को सराफा एसोसिएशन के अनुसार शुद्ध चांदी का भाव ₹1,55,900 प्रति किलो रहा. वहीं 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,55,000 प्रति किलो रही. सोने की बात करें तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,25,300 रहा, जबकि 23 कैरेट जेवराती सोना ₹1,20,290 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना जीएसटी सहित ₹1,15,275 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
राजस्थान के अन्य प्रमुख शहरों में भी इसी तरह का रुझान देखा गया. जयपुर में शुद्ध चांदी ₹1,54,800 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना 10 ग्राम ₹1,24,900 पर रहा. जोधपुर में शुद्ध चांदी का भाव ₹1,55,200 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,25,100 दर्ज किया गया. कोटा में शुद्ध चांदी ₹1,55,000 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,25,000 रहा। अजमेर में शुद्ध चांदी ₹1,54,900 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,24,950 के भाव पर मिला.
चांदी में हुई तेज गिरावटविशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में बदलाव और स्थानीय मांग में कमी इसके मुख्य कारण हैं. हालांकि, शादी और उत्सव के सीजन की बढ़ती मांग के कारण आने वाले दिनों में सोने के भाव में फिर तेजी आने की संभावना है. सराफा कारोबारियों का कहना है कि चांदी में हुई तेज गिरावट से छोटे निवेशक और आम लोग चांदी खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। वहीं सोने के भावों में गिरावट ने आम ग्राहकों को भी खरीदारी का मौका दिया है. कई व्यापारी मानते हैं कि फिलहाल सोना और चांदी में निवेश करने वाले लोगों को भावों पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि बाजार पूरी तरह स्थिर नहीं है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Gold Silver Price: सोना 1.26 लाख पर टिका, चांदी 1.58 लाख के पार! जानें जयपुर-उदयपुर और कोटा के रेट



