AC के आउटडोर यूनिट को इनस्टॉल करते समय बरतें ये सावधानियां, दिल्ली के करोल बाग की घटना से लें सबक

Last Updated:August 20, 2024, 11:14 IST
आपको बता दें कि स्प्लिट AC की आउटडोर यूनिट अक्सर घर की दीवार या बालकनी में लगाई जाती है. अगर इसे अच्छे से फिक्स किया जाए तो इसके गिरने की संभावना न के बराबर होती है.
AC आउटडोर यूनिट को सीलन वाली दीवार पर न लगाएं.
नई दिल्ली. दिल्ली के करोल बाग में स्प्लिट ऐसी का आउटडोर यूनिट सिर पर गिरने से एक व्यक्ति के मौत हो गई. अगर आप विंडो ऐसी या स्प्लिट ऐसी का आउटडोर यूनिट घर की दिवार या फिर किसी ऐसी जगह लगा रहे हैं, जहां लोगों का आना जाना रहता है तो फिर आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपको बता दें कि स्प्लिट AC की आउटडोर यूनिट अक्सर घर की दीवार या बालकनी में लगाई जाती है. इसे अच्छे से फिक्स किया जाता है जिससे गिरने की संभावना न के बराबर होती है.
हालांकि, समय के साथ AC को फिक्स करने में लगे जॉइंट्स कमजोर होने लगते हैं. आउटडोर यूनिट को जिस मेटल के एंगल पर लगाया जाता है वह पानी और धूप के वजह से खराब हो जाता है और दीवार पर अपनी पकड़ छोड़ने लगता है. वहीं आउटडोर यूनिट को पकड़ कर रखने वाले नटबोल्ट्स में भी मौसम की मार के वजह से जंग लगने लगता है. इस वजह से ही आउटडोर यूनिट के गिरने के मामले सामने आते हैं. इसके अलावा दीवार में सीलन या नमी के वजह से भी इंस्टालेशन कमजोर होने लगता है. स्प्लिट AC के आउटडोर यूनिट को लगाने में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, आइए आपको बताते हैं…
आउटडोर यूनिट के इंस्टालेशन में बरतें ये सावधानियां
AC के आउटडोर यूनिट को किसी ऐसे जगह इनस्टॉल करवाएं जहां बारिश का पानी सीधे नहीं आता हो.
आउटडोर यूनिट को इनस्टॉल करते समय यह भी ध्यान रखें कि दीवार पर किसी भी तरह की सीलन न हो. इससे इंस्टाॅलेशन में जंग लग सकता है.
आउटडोर यूनिट को ऐसी जगह इनस्टॉल करें जहां ज्यादातर छांव हो. इससे इंस्टाॅलेशन भी ठीक रहेगा और AC अपनी पूरे क्षमता के साथ काम करेगी.
AC की सर्विसिंग करवाते समय आउटडोर यूनिट के इंस्टाॅलेशन को चेक करवाएं, यदि उसमें कोई कमी हो तो तुरंत उसे दूर करें.
आउटडोर यूनिट के ऊपर किसी भी तरह के गमले, फूल-पत्ते, ईंट या भारी वजन न रखें। इससे इंस्टाॅलेशन पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है.
इंस्टाॅलेशन में इस्तेमाल होने वाले सामान अच्छी क्वालिटी का उपयोग करें. अगर इंस्टाॅलेशन स्टेनलेस स्टील का मिले तो उसी का उपयोग करें.
अगर आउटडोर यूनिट वाले दीवार पर दरार दिखे या प्लास्टर झड़ रहा हो तो उसे नजरअंदाज न करें. यह संकेत है कि दिवार की हालत अच्छी नहीं है.
इंस्टाॅलेशन में अगर जंग दिखे तो उसे AC मकैनिक की सहायता से बदलवा लें.
Nitish Kumar
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में बतौर 5 साल से कार्यरत हूं. वैसे तो सभी तरह की खबरों पर नजर रखता हूं, लेकिन ऑटोमोबाइल और टेक्नोलाॅजी से जुड़ी खबरों में खास रुचि है. कार, बाइक और गैजेट्स से संबंधित खबरों पर पैनी नजर…और पढ़ें
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में बतौर 5 साल से कार्यरत हूं. वैसे तो सभी तरह की खबरों पर नजर रखता हूं, लेकिन ऑटोमोबाइल और टेक्नोलाॅजी से जुड़ी खबरों में खास रुचि है. कार, बाइक और गैजेट्स से संबंधित खबरों पर पैनी नजर… और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 20, 2024, 11:14 IST
hometech
AC के आउटडोर यूनिट को लगाते समय इन गलतियों से रहें सावधान



