अगर बॉलीवुड का सपना न पूरा होता, तो इलाहाबाद में ये काम कर रहे होते अमिताभ बच्चन, जानकर होगी हैरानी

Last Updated:November 23, 2025, 00:00 IST
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं. 5 दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. वह 83 की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. फिल्में कर रहे हैं. ‘केबीसी’ होस्ट कर रहे हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अमिताभ अगर एक्टर नहीं होते तो क्या होते? अमिताभ ने इसका जवाब दिया था.
क्या हो अगर बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन ने बिल्कुल अलग जीवन जिया होता? सोचिए आपके फेवरिट सेलेब्स टैक्सी ड्राइवर, डांसर, पत्रकार या शायद टेनिस खिलाड़ी के रूप में काम कर रहे होते. अमिताभ जब उनसे पूछा गया कि अगर वे अभिनेता नहीं होते तो क्या करते, तो उन्होंने एक बिल्कुल अप्रत्याशित और मजेदार जवाब दिया जिसने तुरंत ही सबका दिल जीत लिया.

साल 1991 के फिल्मफेयर अवार्ड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें सितारों से एक साधारण सवाल पूछा गया: “अगर आप अभिनेता या अभिनेत्री नहीं होते, तो क्या होते?” उनके द्वारा चुने गए करियर ऑप्शन न केवल वाइल्ड बल्कि बेहद फनी भी थे.

सेलेब्स के बिना फिल्टर के, पुराने जमाने के जवाब अप्रत्याशित रूप से ईमानदार थे. सबसे चौंकाने वाला जवाब अमिताभ बच्चन से आया. उनका चुनाव न तो ग्लैमरस था और न ही बड़ा, बल्कि उनके एक बिल्कुल अलग पक्ष को उजागर करता था.
Add as Preferred Source on Google

जब उनसे पूछा गया कि अगर वे अभिनय नहीं कर रहे होते तो क्या कर रहे होते, बच्चन ने एक बिल्कुल अप्रत्याशित और मजेदार जवाब दिया जिसने तुरंत ही सबका दिल जीत लिया. मुस्कुराते हुए, अमिताभ बच्चन ने कहा, “इलाहाबाद में दूध बेच रहा होता.”

फैंस ने उनकी विनम्रता और ह्युमर को पसंद किया, इसे पूरे वीडियो का सबसे आइकॉनिक पल बताया. कमेंट सेक्शन में सुपरस्टार के लिए प्रशंसा की बाढ़ आ गई. बिग बी के अलावा, वीडियो में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, राकेश रोशन, सरोज खान, अर्चना पूरन सिंह और अन्य भी शामिल थे.

आमिर खान ने वीडियो में कहा कि अगर वे अभिनेता नहीं होते तो शिक्षक होते. इसने फैंस को उनकी फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की याद दिला दी. अमरीश पुरी ने भी इसमें हिस्सा लिया, यह खुलासा करते हुए कि अगर अभिनय उनके रास्ते में नहीं आता तो वे सरकारी सेवाओं में होते.

अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली नामों में से एक बने हुए हैं, न केवल अभिनय से बल्कि टेलीविजन शो होस्ट और गायक के रूप में भी फैंस के दिलों को जीतते रहे हैं. पांच दशकों से अधिक के करियर में, उन्होंने ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘पीकू’, ‘पा’, ‘डॉन’, ‘सिलसिला’ और कई अन्य हिट फिल्में दी हैं.

अमिताभ बच्चन ने कई पीढ़ी के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उन्होंने दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ भी काम किया है. प्रभास के साथ ‘कल्कि’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में उनाक एक्शन अवतार भी देखने को मिला.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 23, 2025, 00:00 IST
homeentertainment
अगर बॉलीवुड का सपना न पूरा होता, तो इलाहाबाद में ये काम कर रहे होते अमिताभ



