भीलवाड़ा की पहचान बना यह मोची मार्केट, 55 साल पूर्व ऐसे हुई थी शुरूआत, यहां हर रेंज में मिल जाएंगे जूते

Last Updated:November 25, 2025, 12:27 IST
फेमस जूता मार्केट: भीलवाड़ा का मोची मार्केट पिछले 55 वर्षों से शहर की पहचान बना हुआ है. आगरा की तर्ज पर विकसित यह बाजार आज भीलवाड़ा का सबसे बड़ा फुटवियर हब बन चुका है, जहां 50 से 70 दुकानों में किफायती दामों पर लेदर, स्पोर्ट्स, फॉर्मल और लेडिज फुटवियर की बड़ी रेंज उपलब्ध है. बाजार की खासियत यह है कि यहां कई दुकानें अपने लेदर शूज खुद तैयार करती हैं, जो आगरा और कानपुर के जूतों से भी मजबूत माने जाते हैं. शादी के सीजन में यहां भारी भीड़ रहती है, खासकर वेडिंग स्पेशल मोजड़ी के कारण.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक ऐसा बाजार है, जिसने अपनी खासियत से पूरे क्षेत्र में पहचान बना ली है. आगरा की तर्ज पर विकसित इस मोची मार्केट की शुरुआत करीब 55 साल पहले एक परिवार ने की थी. छोटे से शुरू हुआ यह कारोबार धीरे-धीरे इतना बढ़ा कि आज यह भीलवाड़ा का एकमात्र और सबसे बड़ा जूता बाजार बन चुका है. यहां एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों दुकानें हैं, जहां विभिन्न डिजाइन, स्टाइल और रेंज के जूते बेहद किफायती दामों पर मिल जाते हैं.
इस बाजार में चप्पल, फॉर्मल शूज, स्पोर्ट्स शूज, किड्स फुटवियर से लेकर लेडिज फैन्सी फुटवियर तक की बड़ी रेंज मौजूद है. कारीगरों की कुशलता और गुणवत्ता ने इस मार्केट को अलग पहचान दिलाई है। स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों और जिलों से भी लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं.
55 साल पहले जूते का कारोबार हुआ था शुरू
फुटवियर व्यापारी नरेश पड़ियार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि करीब 55 साल पहले उनके दादाजी शंकरलाल बांसवाड़ा से भीलवाड़ा आए थे. उस समय उनकी पुलिस लाइन में नौकरी थी. बाद में उन्होंने यहां शूज की दुकान शुरू की और धीरे-धीरे पूरी मोची मार्केट को विकसित कर दिया. आज यहां दर्जनों दुकानें हैं, जहां विभिन्न वैरायटी के शूज मिलते हैं. खास बात यह है यहां हाथ से जूते बनते हैं और हर रेंज में आपको मिल जाएंगे. यहां जूते खरीदने दूर-दूर से लोग आते हैं.
व्यापारी खुद से तैयार करते हैं जूते
नरेश पड़ियार ने बताया कि यहां के शूज में सबसे खास बात यह है कि यह लेदर के शूज हम खुद बनाते हैं, जो कि आगरा और कानपुर के जूतों से भी मजबूत होते हैं. यह बाजार भी उसी तर्ज पर बनाया गया है. वहीं अगर कीमत की बात की जाए, तो यहां पर 150 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए के बीच लोगों को हर प्रकार के शूज मिल जाएंगे. यहां 50 से 70 दुकानें हैं, जिनमें शादियों के सीजन में अच्छी खासी भीड़ रहती है. इसका कारण यह है कि यहां वेडिंग स्पेशल मोजड़ी बनती है. यहां की मोजड़ी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. यह खास फुटवियर कम कीमतों में आपको यहां मिल जाएंगे.deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
November 25, 2025, 12:27 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा की पहचान बना यह मोची मार्केट, 55 साल पूर्व ऐसे हुई थी शुरूआत



