Rajasthan

देश में किस कास्ट की ‘लेडी डॉन’ सबसे ज्यादा हुईं, एक ने तो 3 शादियां की, सारे के सारे पति पुलिस मुठभेड़ में हो गए ढेर | lady don who married thrice all husbands killed in police encounters sonu punjaban santokben jadeja anuradha choudhary caste

India’s top 5 lady Don Caste and Family: भारत में अपराध जगत पर राज करने वाली कई महिलाएं रही हैं, जिन्हें ‘लेडी डॉन’ या ‘गॉडमदर’ के नाम से जाना जाता है. खास बात यह है कि भारत में जितनी भी लेडी डॉन हुईं, वह अलग-अलग जातियों से हुईं. लेडी डॉन बनने वाली ज्यादातर महिलाएं बड़े-बड़े शहरों से थीं. लेकिन कुछ ऐसी भी लेडी डॉन हुईं, जो गांव और कोठे यानी नाचने-गाने वाली या सेक्स रैकेट के धंधे से अपराध की दुनिया में पहुंची. 90 के दशक में लेडी डॉन नामों में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, गुजरात की संतोकबेन साराभाई जडेजा और चंबल की रानी फूलन देवी का नाम शामिल था. वहीं, बाद में सेक्स रैकेट क्वीन सोनू पंजाबन, जेनाबाई दारूवाली, अनुराधा चौधरी और जोया खान खान जैसे नाम सामने आए.

ये लेडी डॉन हत्या, फिरौती, तस्करी और देह व्यापार जैसे गंभीर अपराधों के लिए सुर्खियों में रहीं. दिल्ली, मुंबई, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इनका खौफ रहा. लेकिन कुछ लेडी डॉन्स के नाम उतने चर्चा में नहीं रहे, जितना बड़ा उनका क्राइम का प्रोफाइल था. हालांकि, इसमें से कइयों की तो मौत हो गई है. लेकिन कुछ लेडी डॉन अभी भी जिंदा हैं. आइए जानते हैं ये लेडी डॉन अब क्या कर रही हैं और इनकी जाति क्या है?

हसीना पारकर

हसीना पारकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन थीं. 6 जुलाई 2104 को हसीना पारकर की हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वह 1991 के गैंगवार से चर्चा में आईं थी.’माफिया क्वीन’ किताब में हसीना के बारे में कई खुलासे किए गए.

संतोकबेन साराभाई जडेजा

80 और 90 के दशक में संतोकबेन साराभाई जडेजा की देश में खूब चर्चा होती थी. गुजरात के पोरबंदर में माफिया डॉन बनने के बाद वह राजनीतिज्ञ बन गईं. राजपूत परिवार से संतोकबेन आती थीं. संतोकबेन पर 14 हत्याओं का आरोप था. संतोकबेन के गिरोह के सदस्यों पर 500 मामले दर्ज थे.

सोनू पंजाबन (गीता अरोड़ा)

सोनू पंजाबन, जिसका असली नाम गीता अरोड़ा है. सोनू पंजाबन दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ देश के कई राज्यों सेक्स रैकेट चलाती थीं. इस रैकेट में उसकी बड़े-बड़े गैंगस्टर से जान-पहचान हो गई औऱ वह लेडी डॉन बन गईं. सोनू 2017 से तिहाड़ जेल में बंद है. सोनू पंजाबन ने जिस-जिस से शादी की, सब मुठभेड़ में मारा गया.

जेनाबाई दारूवाली

जेनाबाई दारूवाली मुंबई अंडरवर्ल्ड की पहली माफिया क्वीन थीं. जेनाबाई की पकड़ ऐसी कि सब उन्हें सलाम तो ठोकते ही बल्कि राय-मशविरा भी लेते थे. मुस्लिम परिवार से आने वाली दारूवाली का निधन हो चुका है. लेकिन हाजी मस्तान, करीम लाला, दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम जैसे डॉन की वाले शहर में जेनाबाई दारूवाली की इजाजत के बगैर न तो कोई एक्टर फिल्म साइन कर पाता था और न ही कोई बिजनेसमैन और बिल्डर इमारत खड़ी कर पाता था.

अनुराधा चौधरी

राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी बीते कुछ सालों से चर्चा में है. पिछले साल ही इसने कुख्‍यात अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ शादी की थी. अनुराधा चौधरी जाट हैं और इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और लॉरेंस बिश्नोई से भी इसके तार जुड़े हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj