सोलर बेट्रियां चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के रामपुरा डाबड़ी पंचायत कार्यालय से सोलर बैट्रियां और दस्तावेज चोरी मामले में चौंमू थाना पुलिस को सफलता मिली है । चौंमू थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक बाल अपचारी को निरूद्ध कर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी सुदामा कीर (26) पुत्र भोमाराम कीर देवपुरा कीरो की ढाणी देवली टोंक और पुरूषोत्तम शर्मा (30) पुत्र महेश चन्द्र शर्मा बारहेटा बयाना रुदावल भरतपुर हैं । पुलिस ने इन आरोपियों से चुराई हुई बेट्रियां और वारदात में प्रयुक्त एक फॉरच्यूनर कार भी बरामद की है ।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 28 नवंबर को परिवादी सुशांत सिटी कालवाड रोड निवासी साधुराम ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह कालवाड़ में ग्राम पंचायत रामपुरा डाबड़ी में ग्राम विकास अधिकारी हैं। 27 नवंबर को पंचायत रामपुरा डाबड़ी के कार्यालय के ताले तोड़कर सोलर सिस्टम की 24 बेट्रियां चुराकर ले गए तथा पट्टों से संबंधित पत्रावलियां और अन्य पत्रावलियों के तीन बस्ते गायब मिले। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत, एसीपी चौमू राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे गए और घटनास्थल से बाहर आने जाने वाले रास्तों के फुटेज चैक किए। पुलिस ने वारदात के समय काम में लिए गए लग्जरी कार को ट्रेस आउट कर आरोपी पुरुषोतम शर्मा और सुदामा कीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बालअपचारी को सोडाला जयपुर से डिटन करने में सफलता प्राप्त की।