Entertainment

खुद की मां ने कभी हंटर से तो कभी जूते-चप्पल से पीटा, बेटी बनी टीवी की खलनायिका, 17 में झेला कास्टिंग काउच

Last Updated:December 02, 2025, 10:48 IST

वो हीरोइन, जो कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं. वह तो संगीत-डांस में अपना करियर बनाना चाहती थीं. मगर परिवार के दबाव ने उन्हें शोबिज में धकेल दिया. चलिए इस एक्ट्रेस की कहानी से रूबरू करवाते हैं.
In a recent chat, the actress revealed the pain she was silently carrying and the deep childhood wounds in a heartbreaking family environment.

ये एक्ट्रेस पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नेगेटिव रोल प्ले कर चुकी हैं. इनकी एक्टिंग और दमदार पर्सनैलिटी को खूब पसंद किया गया था. मगर पर्दे पर ये जितनी कठोर नजर आईं असल जिंदगी में इस हीरोइन ने उतने ही दर्द सहे. खुद की मां ने कभी बेलन से तो कभी हंटर से पीटा.

Those who have still not been able to guess, let us help you. We are talking about Jaya Bhattacharya.

ये कोई और नहीं बल्कि फेमस एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य हैं जिन्हें बचपन में गहरे घाव मिले तो अपनों ने ही खूब कोसा. हालिया इंटरव्यू में जया भट्टाचार्य ने इस बारे में बातचीत की और अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बताया.

Jaya shared that her parents were trapped in a toxic marriage and added that being born a girl child felt like her biggest misfortune in that household.

जया भट्टाचार्य ने खुलासा किया कि उनके पैरेंट्स की टॉक्सिक शादी थी. जब उनके घर बेटे का नहीं बल्कि एक बेटी का जन्म हुआ तो उन्होंने इसे सबसे बड़ा अभिषाप माना. जया ने बताया कि उनके पैरेंट्स उनके जन्म पर खुश नहीं थे क्योंकि उनकी तो बेटे की इच्छा थी.

Add as Preferred Source on Google

Talking about her mother’s anger, she revealed, “I have been beaten with a hunter, rolling pin, tong, shoes and everything. It made me stubborn. I have damaged myself a lot."

जया भट्टाचार्य ने मां के गुस्से के बारे में बातचीत में कहा, ‘मुझे हंटर से पीटा जाता था.कभी बेलन तो कभी चिमटा तो कभी जूते. इन सब चीजों ने मुझे बहुत जिद्दी बना दिया. मैंने खुद को बहुत दुख दिए.’

Despite the painful atmosphere at home, Jaya deeply loved her father, but her strained relationship with her mother stayed unsettled for years.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि घर में ऐसा डरावना माहौल होने के बावजूद वह अपने पिता के बहुत करीब थीं. लेकिन मां के साथ उनका रिश्ता काफी तनावपूर्ण रहा. जो सालों तक ऐसा ही रहा. इन सब घावों के चलते उनपर भी गहरा असर पड़ा.

She said her personal struggles in the family taught her everything that she shouldn’t do, like constantly judging others and not being supportive of your child.

जया भट्टाचार्य बताती हैं कि घर में झेले दबाव और दर्द ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. जैसे बिना जाने किसी को लेकर राय नहीं बनाने चाहिए. जया ने बताया कि वह एक्टिंग में तो कभी आना ही नहीं चाहती थीं. बल्कि म्यूजिक और डांस में जाना उनका सपना था.

Acting was never her dream. Instead, she wanted to pursue dance and music. But family pressure pushed her into showbiz after a telefilm role came her way.

मगर फैमिली प्रेशर के चक्कर में जया भट्टाचार्य को शोबिज में आना पड़ा. एक बार उनके पिता ने उन्हें सुबह 5 बजे जगाया और शूटिंग पर ले गए. जबकि वह मना करती रहीं. वह एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं.

She recalled how her father woke her at 5 am the next day and took her to the shoot, even though she didn’t want to go.

इतना ही नहीं, जया भट्टाचार्य ने 17-18 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना भी किया. जब एक डायरेक्टर का दोस्त रोजाना उनके घर आने लगा था. बाद में पता चला वो शख्स माफियाओं से जुड़ा था.

Jaya also spoke about facing the casting couch at 17 or 18, when a director’s friend began visiting her home daily.

जया भट्टाचार्य ने बेशक पर्सनल और प्रोफेशनल जितने भी दर्द झेले हों लेकिन उन्होंने हार कभी नहीं मानी. टीवी हो या ओटीटी, आज के समय में वह दमदार काम कर रही हैं. हाल में ही वह हुमा कुरैशी और शेफाली शाह की दिल्ली क्राइम सीजन 3 में नजर आईं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 02, 2025, 10:48 IST

homeentertainment

खुद की मां ने कभी हंटर से तो कभी जूते-चप्पल से पीटा, बेटी बनी टीवी की खलनायिका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj