‘कितने पैसे चाहिए तेरेको?’ धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के बीच पैपराजी पर भड़के सनी देओल, झटक कर पकड़ा कैमरा

Last Updated:December 03, 2025, 21:45 IST
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था. सनी और बॉबी देओल बुधवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा में दिग्गज अभिनेता की अस्थियां विसर्जित कीं. विसर्जन के दौरान सनी देओल एक पैपराजी पर गुस्सा हो गए. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वह उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.
सनी देओल फिर से पैपराजी पर गुस्सा हुए. (फोटो साभारः एक्स @vicharabhio)
मुंबई. सनी देओल ने बुधवार को धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान एक पैपराजी पर भड़क गए. उन्होंने एक पैपराजी को उनका वीडियो बनाते हुए देख लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल पैपराजी से भिड़ते नजर आ रहे हैं और उस पर बरसते हैं. सनी पैपराजी के पास जाते हैं, उसका कैमरा छीन लेते हैं और सवाल करते हैं, “पैसे चाहिए? कितने पैसे चाहिए तेरे को?” वीडियो में सनी की आवाज साफ सुनाई देती है. यह पहली बार नहीं है जब सनी देओल ने पैपराजी पर गुस्सा जताया हो.
इससे पहले भी, जब धर्मेंद्र अस्पताल से लौटे थे, तब सनी मीडिया पर भड़क गए थे, जो उनके जुहू स्थित घर के बाहर मौजूद थे. उन्होंने कहा था, “आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं. च*** की तरह वीडियो भेजे जा रहे हो. शर्म नहीं आती?” “पैसे चाहिए तेरे को कितने पैसे चाहिए”
“पैसे चाहिए तेरे को कितने पैसे चाहिए”
This happened when Dharam Ji’s asthi visarjan was going on at Haridwar and someone started recording them secretly.
Sunny Deol’s anger is totally justified,
Respect the family in tough situations or face the heat.
pic.twitter.com/VFw1jCNByx



