Rajasthan
बच्चों की डाइट पर खतरा! स्कूलों ने लगाया रेड अलर्ट बोर्ड, कौन सा खाना कितना खतरनाक, रिपोर्ट चौंका देगा

कोल्ड ड्रिंक बनी खतरे की घंटी! स्कूलों ने लगाया रेड-अलर्ट बोर्ड
School Board Red Alert: देशभर के कई स्कूलों में छात्रों की सेहत को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है, जहां कैंपस में ‘रेड अलर्ट बोर्ड’ लगाए जा रहे हैं. इसका मकसद बच्चों को कोल्ड ड्रिंक, तले हुए स्नैक्स, पैक्ड जंक फूड और हाई-शुगर आइटम्स के खतरों से आगाह करना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोल्ड ड्रिंक मोटापा, डायबिटीज़ के शुरुआती लक्षण, दांतों की समस्याएं और कमज़ोर इम्युनिटी जैसी दिक्कतों की जड़ बन रही हैं.
homevideos
कोल्ड ड्रिंक बनी खतरे की घंटी! स्कूलों ने लगाया रेड-अलर्ट बोर्ड




