Rajasthan

राजस्थान न्यूज लाइव:10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस, बस्सी में पुराना कुआं धंसा, माउंट आबू में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

राजस्थान न्यूज लाइव: राजस्थान में 10 दिसंबर को कई अहम घटनाओं के साथ बड़ा दिन रहने वाला है. राजधानी जयपुर में ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ का भव्य आयोजन होगा, जिसमें पंजाब व राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित देश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे. कार्यक्रम में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग होने जा रही है. वहीं प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया जाएगा और राज्य की विकास यात्रा प्रदर्शनी के रूप में दिखाई जाएग. इधर, जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व ACS सहित छह अधिकारियों पर विस्तृत जांच की मंजूरी दी है. कई अधिकारियों की रिव्यू याचिकाएं खारिज की गई हैं और ACB-ED की कार्रवाई को तेजी मिली है.

बीकानेर में आनंद निकेतन क्षेत्र के कबाड़ में आग लगने से हड़कंप मच गया, हालांकि दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. वहीं जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र में 130 फीट गहराई वाला पुराना कुआं अचानक धंस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. पुलिस ने बैरिकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की.राज्य के हिल स्टेशन माउंट आबू में भीषण ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया है. गुरु शिखर और ओरिया में बर्फीली हवाओं ने पर्यटकों को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने अगले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है.

जयपुर में 10 दिसंबर को मनाया जाएगा प्रवासी राजस्थानी दिवस 

10 दिसंबर को जयपुर में ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ का भव्य आयोजन होगा. कार्यक्रम में राजस्थान और पंजाब के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शिरकत करेंगे. वेदांता के अनिल अग्रवाल, अजय पीरामल, टाटा पावर के प्रवीर सिन्हा जैसे उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे. इस आयोजन में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग की जाएगी. “कमिटमेंट इन एक्शन” कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रवासी राजस्थानियों को सम्मान दिया जाएगा.सात सेक्टोरल सत्रों में विशेषज्ञ विचार रखेंगे और कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक संध्या से होगा.

जयपुर में सीएम की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जल जीवन मिशन की निविदाओं में गड़बड़ी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित छह अधिकारियों पर 17-A के तहत विस्तृत जांच की मंजूरी दी गई है. तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन समितियों में फर्जीवाड़े के आरोप सामने आए थे. ACB और ED की कार्रवाई तेज हो गई है. एक अन्य IAS अधिकारी के खिलाफ नई विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. पांच अधिकारियों की रिव्यू याचिकाएं खारिज कर पुराना दंड बरकरार रखा गया है. सेवा निवृत्त दो अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है.

बीकानेर के कबाड़ में लगी भीषण आग

बीकानेर के आनंद निकेतन क्षेत्र में कबाड़ के ढेर में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. घटना हैड पोस्ट ऑफिस के पास की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन दमकल की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति संभाल ली. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ज्वलनशील सामग्री सुरक्षित रखने की अपील की.

जयपुर ग्रामीण के बस्सी में पुराना कुआं धंसा

जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र के दनाऊ गांव में 130 फीट से अधिक गहराई वाला पुराना कुआं अचानक धंस गया. कुएं का पूरा ढांचा धीरे-धीरे नीचे खिसक रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं के आस-पास बैरिकेटिंग कर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया. गांव के लोगों ने बताया कि रात के समय अचानक तेज आवाज आई और कुआं धंसने लगा. फिलहाल क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है. विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जा रहा है ताकि आस-पास की जमीन की स्थिरता जांची जा सके.

माउंट आबू में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शीतलहर का प्रकोप जारी है. यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 1 डिग्री पर पहुंच गया. गुरु शिखर और ओरिया इलाके में बर्फीली हवाएं चलने से पर्यटक और स्थानीय निवासी प्रभावित हो रहे हैं. लोग अलाव जलाकर और ऊनी कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. होटल और बाजारों में भीड़ कम दिखाई दी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है. तेज हवाओं के कारण सुबह-शाम का तापमान और नीचे जा सकता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj