अक्षय खन्ना की मौज वाला गाना बना दुनिया का नंबर 1 सॉन्ग, ‘रहमान डकैत’ बनकर रणवीर सिंह को भी दी टक्कर

धुरंधर की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी अकेले अक्षय खन्ना की. ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि रणवीर सिंह पर वह भारी पड़े हैं. अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया गाना FA9LA इस वक्त पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है. अक्षय खन्ना का वही गाना जिसमें वह रहमान डकैत के रूप में धमाकेदार डांस करते हैं. देखते ही देखते ये गाना स्पोटिफाई वायरल ग्लोबल चार्ट में नंबर वन बन गया है. इस गाने को बहरीन के रैप सिंगर फ्लिपराची ने गाया है. उन्होंने खुद इसके ट्रेंड होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि FA9LA सॉन्ग Spotify के Viral 50 – Global चार्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया है. ये है दुनिया का नंबर 1 ट्रैक. बता दें FA9LA सॉन्ग पर अक्षय खन्ना की धमाकेदार एंट्री होती है. वह काले कुर्ता-पायजामा पर काला चश्मा लगाए आते हैं. उनका डांस देखते ही थिएटर में सीटियां बजने लगती है. विनोद खन्ना के बेटे का ये क्लिप सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई. बता दें धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. जिसे थिएटर में तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अक्षय खन्ना की मौज वाला गाना बना दुनिया का नंबर 1 सॉन्ग, ‘रहमान डकैत’ बने



